home page

हरियाणा, पंजाब, राजस्थान समेत अन्य प्रदेशों में ऐसा रहेगा मौसम, अलर्ट

 
Weather will remain like this in Haryana, Punjab, Rajasthan and other states, alert
 | 
 Weather will remain like this in Haryana, Punjab, Rajasthan and other states, alert

mahendra india news, new delhi
मौसम में पिछले कई दिनों से बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम में आज शनिवार 27 दिसंबर 2027 को भी बदलाव रहेगा। मौसम में वैसे देखे तो दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में घने कोहरे का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग ने बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब-हरियाणा के साथ-साथ चंडीगढ़ और असम-मेघालय सहित कई राज्यों के लिए सर्दी का अलर्ट जारी किया है।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार असम और मेघालय में 27 दिसंबर तक और उत्तर प्रदेश में 29 दिसंबर तक रात और सुबह के समय घना से बहुत घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने बताया कि 28 दिसंबर तक बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम में शीत दिवस से गंभीर शीत दिवस की स्थिति बन सकती है।




मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तर पाकिस्तान और उससे सटे क्षेत्रों पर एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। मध्य क्षोभमंडलीय पश्चिमी पवनों में एक नया पश्चिमी विक्षोभ ट्रफ के रूप में दिखाई दे रहा है, जिसकी धुरी समुद्र तल से लगभग 5.8 किमी की ऊँचाई पर 32ए उत्तरी अक्षांश के उत्तर में लगभग 64ए पूर्वी देशांतर के साथ फैली हुई है।


उपोष्णकटिबंधीय पश्चिमी जेट स्ट्रीम उत्तर भारत के ऊपर सक्रिय है, जिसमें समुद्र तल से लगभग 12.6 किमी की ऊँचाई पर 125 नॉट की रफ्तार से हवाएँ चल रही हैं।

मौसम की संभावित गतिविधि
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान, 27 से 31 दिसंबर के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद में हल्की से मध्यम बरसात और बर्फबारी की संभावना है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 26, 30 और 31 दिसंबर को हल्की से मध्यम बरसात और बर्फबारी हो सकती है।


27 से 31 दिसंबर के बीच अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएँ चलने की संभावना है। अगले 24 से 48 घंटों के दौरान पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।

 देश भर में हुई मौसमी हलचल
पिछले 24 घंटे के दौरान, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार और पूर्वोत्तर भारत में घना से बहुत घना कोहरा दर्ज किया गया। उत्तराखंड में मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहा।  राजस्थान के कई हिस्सों और हरियाणा के कुछ इलाकों में पाला पडऩे की स्थिति बनी।
तमिलनाडु में हल्की बारिश दर्ज की गई।