home page

हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ से बदला मौसम, 14 दिसंबर से ऐसा होगा मौसम, अलर्ट

 | 
Western disturbances in Haryana have changed the weather, and from December 14, the weather will be like this
mahendra india news, new delhi

हरियाणा प्रदेश में शनिवार को सुबह से ही मौसम बदला हुआ नजर आ रहा है। कई जगह पर आसमान में हल्के बादल छाये हुए हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार एक कमजोर श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हल्के बादल छाए रहे। 

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आज शनिवार रात्रि तक यह विक्षोभ आगे निकल जाएगा, इसके बाद फिर से तापमान में गिरावट होनी शुरू हो जाएगी।  मौसम वैज्ञानिक डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि बार बार कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से ठंड के तेवर ढीले पड़ गए हैं।


बरसात नहीं होने और वातावरण में नमी न होने से धुंध व कोहरा भी देखने को नहीं मिल रहा। पिछले एक माह से लगातार एक के बाद एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहे हैं, इससे उत्तरी पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और बरसात हो रही है, जबकि मैदानी प्रदेशों में इनके असर से सिर्फ तापमान में उतार-चढ़ाव और हल्की बादल वाही ही नजर आ रही है। जब पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होते हैं तो हवाओं की दिशा में बदलाव से तापमान में बढ़ोतरी होती है और जब ये इलाके से आगे निकल जाते हैं तो तापमान में गिरावट आती है। बार-बार तापमान के बढऩे से ठंड का असर भी कम हो जाता है।

14 दिसंबर से तापमान में आएगी कमी 
मौसम वैज्ञानिक डॉ. चंद्रमोहन ने बताया कि सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से कहीं-कहीं हल्के बादल छाए रहे। इससे दिन के तापमान में मामूली गिरावट भी देखने को मिलेगी। जबकि रात्रि के समय में तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई। यह विक्षोभ 13 दिसंबर की रात्रि तक आगे निकल जाएगा, इसके बाद हवाओं की दिशा बदलने से तापमान में कमी आएगी। हालांकि 16 दिसंबर को एक और विक्षोभ सक्रिय होगा लेकिन यह भी कमजोर श्रेणी का ही होगा। मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि 20 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा और बरसात की कोई संभावना दिखाई नहीं दे रही है।