home page

हरियाणाा के सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित, इस दिन से अवकाश

 | 
  हरियाणाा के सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश घोषित, इस दिन से होगी छुट्टियां

mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सरकारी व निजी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए जनवरी का महीना राहत भरा रहने वाला है। ठंड और धुंध के कारण बदलते मौसम को देखते हुए हरियाणा सरकार ने शीतकालीन अवकाश का ऐलान कर दिया है। शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार राज्य के सभी राजकीय और निजी स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक विंटर वेकेशन रहेगा। 


बता दें कि पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के कारण मैदानी क्षेत्रों में तापमान तेजी से गिरा है, जिससे शीतलहर और ठंड काफी बढ़ गई है।
शीतकालीन अवकाश के बाद यानि 16 जनवरी से प्रदेश के सभी स्कूलों में नियमित रूप से कक्षाएं शुरू हो जाएंगी। हालांकि जनवरी माह के अंदर में केवल विंटर वेकेशन ही नहीं, बल्कि इसके अलावा भी कई छुट्टियां पड़ रही हैं, जिससे छात्रों को इस महीने पढ़ाई के साथ-साथ आराम का अच्छा मौका मिलेगा।

जानकारी के अनुसार बता दें कि जनवरी में 18 और 25 जनवरी को रविवार का अवकाश रहेगा, वहीं 23 जनवरी को छोटूराम जयंती और बसंत पंचमी के मौके पर अवकाश रहेगा। इसी के साथ ही 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस की छुट्टी रहेगी और 27 जनवरी को प्रतिपूरक अवकाश घोषित किया गया है। इस तरह जनवरी का माह छात्रों के लिए छुट्टियों से भरपूर रहने वाला है।

WhatsApp Group Join Now

हरियाणा में सिरसा जिला की जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता साई ने बताया कि शिक्षा विभाग की ओर से जारी आदेश के अनुसार सभी राजकीय और निजी स्कूलों में 1 जनवरी से 15 जनवरी तक विंटर वेकेशन रहेगा।