home page

हरियाणा में महिलाओं को अगले वर्ष से मिलेंगे 2100 रुपये, नायब सरकार बजट सत्र में करने जा रही है प्रावधान

 | 
Women in Haryana will get Rs 2100 from next year, Nayab government is going to make provisions in the budget session
mahendra india news, new delhi

हरियाणा सरकार समय समय पर महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेक योजनाएं चला रही है। इसी कड़ी में प्रदेश सरकार द्वारा महिलाएं के लिए घोषणा की गई है। बीजेपी सरकार महिलाओं को अगले वर्ष यानी 2025 से हर माह 2100 रुपये देने की घोषणा की हुई है। अब सरकार द्वारा ये वादा पूरा करने जा रही है। नायब सैनी सरकार अपने पहले बजट में इसका प्रावधान करेगी। 


हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि पार्टी का संकल्प पत्र उनके लिए एक पवित्र ग्रंथ है। इसमें किए गए हर वादे को पूरा किया जाएगा। वादा पूरा करना उनकी पहली प्राथमिकता है। आपको बता दें कि प्रदेश में अक्टूबर 2024 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में महिलाओं को हर महीने 2100 देने का वादा किया था।


हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने एक निजी चैनल से विशेष बातचीत में बताया, हरियाणा की महिलाओं को जल्द ही 21 सौ रुपये देने का वादा पूरा किया जाएगा। फरवरी में आने वाले बजट सत्र में इसका प्रावधान किया जा रहा है। इस बारे में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे दिए हैं और वह इस काम में जुटे हुए हैं।

WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि दिल्ली की सरकार ने महिलाओं को हर माह एक हजार रुपये देने का वादा किया था। दिल्ली सरकार ने इस घोषणा के बाद ही कहा कि अगले दस दिन में यह स्कीम भी शुरू हो जाएगी।

किस राज्य में मिल रहा लाभ
प्रदेश, स्कीम का नाम और हर माह
मध्यप्रदेश-लाडली बहना-1250
महाराष्ट्र-माझी लाडकी बहिन-1500
झारखंड-मंईयां सम्मान-1000
छत्तीसगढ़-महतारी वंदन योजना-1000
कर्नाटक-गृहलक्ष्मी-2000
ओडिशा-सुभद्रा योजना-833
तमिलनाडु-मगलीर उरीमाई थोगाई-1000
बंगाल-लक्ष्मी भंडार-1000-1200
असम-अरुणोदोई-1250
इन राज्यों ने कर रखी है घोषणा
प्रदेश             हर माह

हरियाणा 2100
हिमाचल 1500
पंजाब 1100
दिल्ली 1000