home page

डिंग मंडी रेलवे स्टेशन पर हाई लेवल प्लेटफार्म व ओवरब्रिज का कार्य तेज गति से जारी: मनोहर सोनी

 
Work on high level platform and overbridge at Ding Mandi Railway Station is progressing at a brisk pace: Manohar Soni
 | 
 Work on high level platform and overbridge at Ding Mandi Railway Station is progressing at a brisk pace: Manohar Soni

mahendra india news, new delhi
 डिंग मंडी रेलवे स्टेशन पर निर्माणाधीन दूसरे हाई लेवल प्लेटफार्म का कार्य जोरशोर से चल रहा है। सीनियर सिटीजन मनोहरलाल सोनी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रेलवे मंत्री, एआरएम बीकानेर से निवेदन के बाद इस प्लेटफार्म का निर्माण कार्य सिरे चढ़ पाया है। उन्होंने बताया कि इस प्लेटफार्म की लंबाई 500 मीटर और 30 फुट चौड़ाई होगी।

इसके अलावा 12 फुट लंबे 5 शैड भी बनाए जाएंगे। इस प्लेटफार्म के दोनों साइड ब्रिज बनाया जाएगा, ताकि रेलवे यात्रियों को समस्याओं का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि इस ओवरब्रिज को इस प्रकार से बनाया जाएगा, ताकि यात्रियों को आने जाने के अलावा सामान ले जाने में भी कोई समस्या न आए। ओवरिब्रज का निर्माण मजबूती के लिए पूर्णतया लोहे व स्टील से किया जाएगा।

सोनी ने बताया कि फरवरी 2026 तक इस पुल व प्लेटफार्म के निर्माण कार्य के पूरा होने की उम्मीद है। नए साल के साथ ही दो दर्जन से अधिक गांवों के यात्रियों को इस रेलवे प्लेटफार्म व ओवरब्रिज की सौगात मिल सकती है।