home page

याद-ए-मुर्शिद परम पिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप: 39 मरीजों के हुए सफल नेत्र ऑपरेशन, 6200 हजार से अधिक की हुई जांच

 | 
Yaad-e-Murshid Param Pita Shah Satnam Ji Maharaj Free Eye Camp: 39 patients underwent successful eye surgeries, over 6200 were examined

mahendra india news, new delhi

पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज की पावन स्मृति में आयोजित 34वें याद-ए-मुर्शिद परम पिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप के तहत शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में शनिवार से चयनित मरीजों के नेत्र ऑपरेशन शुरू हो गए। दूसरे दिन तक 6217 मरीजों की आंखों की जांच की जा चुकी है, जबकि 39 मरीजों के सफल ऑपरेशन किए गए हैं।

शनिवार को शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में आॅपरेशन कार्य का शुभारंभ डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधन समिति के सदस्यों और चिकित्सकों ने धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा इलाही नारे और अरदास के साथ किया। अस्पताल की नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मोनिका गर्ग इन्सां, डॉ. गीतिका इन्सां, शाह सतनाम जी सार्वजनिक अस्पताल श्री गुरुसरमोड़िया से डॉ. ललित तथा चंडीगढ़ से वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अवनीश गुप्ता व उनकी टीम द्वारा आॅपरेशन किए जा रहे हैं।

अस्पताल में 2 आधुनिक ऑपरेशन थिएटर बनाए गए हैं, जहां चार टेबल पर अलग-अलग विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों का उपचार कर रहे हैं। अब तक 600 मरीजों को चश्मे और 1400 से अधिक मरीजों को दवाइयां निशुल्क वितरित की गई हैं। ऑपरेशन के लिए 121 मरीजों का चयन किया गया है, जिनमें से 39 के ऑपरेशन पूरे हो चुके हैं।

WhatsApp Group Join Now

इनमें 35 सफेद मोतिया और 4 काला मोतिया के ऑपरेशन शामिल हैं। कैंप में मरीजों की जांच का सिलसिला 15 दिसंबर तक जारी रहेगा। ऑपरेशन के बाद मरीजों की सुविधा के लिए अस्पताल में महिला व पुरुषों के लिए अलग-अलग मेडिकल वार्ड बनाए गए हैं। पैरामेडिकल स्टाफ दवाइयों सहित सभी आवश्यक चिकित्सकीय सुविधाएं उपलब्ध करवा रहा है। वहीं शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर कमेटी के महिला व पुरुष सेवादार भोजन व्यवस्था, साफ-सफाई और आवागमन में मरीजों की निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं।

मरीजों के साथ आए परिजनों ने सेवादारों की सेवा भावना की सराहना करते हुए इसे मानवता का सच्चा उदाहरण बताया। कैंप में सेवाएं देने पहुंचे विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के नेत्र रोग विशेषज्ञों ने भी व्यवस्थाओं की प्रशंसा करते हुए इसे गरीब व असहाय लोगों के लिए वरदान बताया।


33 कैंपों में हो चुके है 28253 मरीजों के सफल ऑपरेशन
यह कैंप राष्ट्रीय अंधता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत 12 से 15 दिसंबर तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें हजारों मरीजों को नि:शुल्क जांच व ऑपरेशन की सुविधा मिल रही है। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से वर्ष 1992 से अब तक आयोजित किए गए 33 कैंपों में 28,253 मरीजों के सफल ऑपरेशन कर उनकी अंधेरी जिंदगी में उजाला भरने का कार्य किया जा चुका है।