रिसालिया खेड़ा विद्यालय परिसर में एनएसएस कैंप में योगाभ्यास एवं स्वच्छता अभियान का हुआ आयोजन
mahendra india news, new delhi
सिरसा। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रिसालिया खेड़ा में आयोजित राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन विद्यालय प्रधानाचार्य रोशन लाल के निर्देशन एवं एनएसएस कार्यक्रम प्रभारी प्रवक्ता इंद्रजीत मेहरा के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में विद्यालय परिसर में योगाभ्यास करवाते हुए विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर स्वयंसेवकों को शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए प्रेरित किया गया।

योगाभ्यास में विभिन्न प्रकार के योगासन एवं प्राणायाम शामिल रहे। योगाभ्यास के पश्चात विद्यालय परिसर एवं विद्यालय के आसपास स्वयंसेवकों ने उपस्थित अध्यापकों के मार्गदर्शन में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया। एनएसएस स्वयंसेवकों ने कक्षाओं, बरामदों, खेल मैदान तथा विद्यालय परिसर के आसपास के क्षेत्रों की साफ.-सफाई कर स्वच्छ भारत मिशन के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य किया। इस अवसर पर स्वच्छता को जीवनशैली में अपनाने पर विशेष जोर दिया गया।
एनएसएस शिविर प्रभारी प्रवक्ता इंद्रजीत मेहरा ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि योग एवं स्वच्छता दोनों ही स्वस्थ समाज के निर्माण की आधारशिला हैं। उन्होंने स्वयंसेवकों के उत्साहए अनुशासन एवं सेवा भावना की सराहना की। शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों में सामाजिक जिम्मेदारी, सहयोग एवं राष्ट्र सेवा के मूल्यों को सुदृढ़ किया जा रहा है। इस मौके पर विद्यालय प्रवक्ता गुरमीत सिंह, मुरारी लाल, श्याम लाल, दीपक, मुकेश कुमार एवं सुनील कुमार सहित सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
