home page

दुनिया की इस कार की कीमत जान उड़ जाएंगे होश, जीरो गिनते-गिनते थक जाएंगे आप

 | 
You will be shocked to know the price of this car, you will get tired of counting the zeros

mahendra india news, new delhi
 दुनिया के अदर एक से एक महंगी चीजे है जिनकी कीमत में इतनी जीरो आती है की आप गिनते गिनते थक जाएगे, ये आम लोगों की पहुँच से तो बहुत ज्यादा परे होती है। आपने महंगे घर, महंगे कपड़े और महंगे गहने तो देखे होंगे, लेकिन क्या आपने कभी ऐसी Car देखी है जिसकी कीमत एक छोटे से देश के बजट के बराबर हो? 

 

जी हां, एक ऐसी Car है जिसकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. इस Car को बनाने में हजारों घंटे लगे हैं और अमीर से अमीर शख्स भी इस खरीदने से पहले 100 बार सोचेगा. आइए जानते हैं ऐसी ही एक Car के बारे में, जिसकी कीमत इतनी है कि आप सोच भी नहीं सकते.

रोल्स-रॉयस ला रोज नोयर ड्रॉपटेल ने एक बार फिर Luxry Car के क्षेत्र में अपना नाम स्थापित किया है. इस Car की कीमत इतनी है कि सुनकर आप दंग रह जाएंगे। इस Car को दुनिया की सबसे महंगी Car का खिताब हासिल हुआ है.

 

इस Car में एक अत्यंत खूबसूरत और विशेष Car है. इसका डिजाइन बेहद अट्रैक्टिव है और इसमें कई तरह के खास Features दिए गए हैं. इस Car में एक खास तरह का ब्लैक पेंट का इस्तेमाल किया गया है, जो इसे एक अनोखा लुक देता है. 

इस कार में दमदार 6.75 लीटर का ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V12 इंजन लगा है, जो 5250 RPM पर 563 बीएचपी की शक्ति और 1500 RPM पर 820 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है, जो इसकी शानदार स्थिति के अनुरूप परफॉर्मेंस देता है.

WhatsApp Group Join Now

इस Car की कीमत सुनकर आप दंग रह जाएंगे. इस Car की कीमत 30 Million Dollar (यानी 251 करोड़) से भी ज्यादा है. जी हां, आपने सही सुना, इस Car की कीमत भारतीय रुपये के अनुसार 2510000000 से ज्यादा की है. इसकी कीमत इतनी ज्यादा है कि इसे खरीदने के लिए आपको अपनी पूरी की पूरी जेब खाली करनी पड़ेगी.