home page

haryana के इस गांव से 12वीं पास करते ही युवा चले जाते हैं विदेश में नौकरी

हरियाणा का ऐसा गांव जहां नहीं मिलेंगे युवा
 | 
हरियाणा का ऐसा गांव जहां नहीं मिलेंगे युवा

mahendra india news, new delhi
हरियाणा के युवा भी विदेशों में नौकरी या पढऩे के लिए अब जाने लगे हैं। इसके लिए समय समय पर अपना वीजा भी बनवाते रहते हैं। इसी बीच हरियाणा के ऐसे गांव के बारे में आपको बताने जा रहे हैं। जहां पर आपको गांव के अंदर युवा नहीं मिलेगा। यानि बारहवीं पास करते ही विदेश में नौकरी करने के लिए चले जाते हैं। पहले रोजगार के लिए विदेशी की तरफ ज्यादा रूख करने के मामले में पंजाब राज्य का नाम सबसे पहले आता था। 


आज आपको बता रहे हैं जींद जिले के एक ऐसे गांव के बारे में, जहां प्रत्येक घर से एक या दो व्यक्तिविदेशी हो चुकी है और ऐसा सिलसिला एकाध वष से नहीं बल्कि सालों से चला आ रहा है। आपको बता दें कि जींद जिले के गांव दुराना से पिछले 5 वर्ष के दौरान दर्जनों युवक विदेश जा चुके हैं। 

अब तो परम्परा ही ऐसी बनी हुई है कि गांव में कोई भी युवा जैसे ही अपने आगे कदम बढ़ता है। वह रोजगार के लिए विदेश का रूख कर लेता है। बता दें कि टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार इस गांव में ढूंढने पर मुश्किल से कुछ युवा मिलेंगे। जबकि दूसरे सभी युवा नौकरी के लिए विदेश को बेहतर विकल्प मानते हुए उड़ान भर चुके हैं। 

WhatsApp Group Join Now

जॉर्जिया में अन्तर्राष्ट्रीय मैथेमेटिक्स कांफ्रेंस में भाग ले रही है हरियाणा के सिरसा की बेटी कृतिका गुप्ता

बारहवीं पास करने का इंतजार
हरियाणा के इस दुराना गांव के व्यक्तियों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि यहां किसी भी घर में युवा जैसे ही 12वीं कक्षा पास करता है तो नौकरी की तलाश शुरू कर देता है और उनकी पहली प्राथमिकता विदेश में जाकर जॉब करना है। विदेशों में एक तो कार्य मिलना आसान रहता है तो वहीं अच्छी- आमदनी भी हो जाती है।

आपको बता दें कि गांव ग्रामीणों ने बताया कि विदेशों में मोटी कमाई के चलते इस गांव में एक से बढक़र एक बढिय़ा कोठियां है लेकि गांव की गलियां सूनी ही नजर आती है। गांव में बुजुर्ग व्यक्ति ही बैठे हुए मिलेंगे। गांव के  सूबे सिंह ने बताया कि उसके बेटे हैं। वह तीनों ही विदेश में नौकरी करते हैं। बताया गांव के एक व्यक्ति ने उसके 30 लोगों के परिवार में 12 सदस्य विदेश में हैं जबकि कुछ कार्य के लिए बाहर ही रहते हैं।