home page

गुडिया खेड़ा विद्यालय में युवा ग्राम पंचायत कार्यक्रम आयोजित, विद्यार्थियों ने निभाई पंच-सरपंच की भूमिका

 | 
Youth Gram Panchayat program organized in Gudiya Kheda school, students played the role of Panch-Sarpanch

mahendra india news, new delhi
सिरसा। गांव गुडिया खेड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में जिला स्तरीय युवा ग्राम पंचायत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद गुरुग्राम के सौजन्य से डिंग डाइट के तत्वावधान में आयोजित की गई। इस कार्यक्रम के आब्जर्वर प्रवक्ता जगदीश चंद्र बराच व निर्णायक मंडल में प्रवक्ता हेमराज व प्रवक्ता सुरेश शर्मा ने इस युवा ग्राम पंचायत का अवलोकन किया।

उन्होंने बताया कि इस युवा ग्राम पंचायत का उद्देश्य विद्यार्थियों को लोकतंत्र की जमीनी व्यवस्था, पंचायत की भूमिकाओं और जिम्मेदारियों से परिचित करवाना है। इस युवा ग्राम पंचायत में नवमी व 11वीं  कक्षा के 50 विद्यार्थी शामिल किए गए। प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों ने वास्तविक ग्राम पंचायत की तर्ज पर विभिन्न भूमिकाएं निभाई। इनमें सरपंच, पंच, पंचायत सचिव, नंबरदार चौकीदार, सामाजिक कार्यकर्ता, वह ग्राम सभा के सदस्य और पंचायत से जुड़े अन्य पद दिए गए।

इस कार्यक्रम में गांव से जुड़ी विभिन्न समस्याओं गांव में लाइब्रेरी, स्ट्रीट लाइट, गुडिया से माधोसिंघाना सडक़ को ठीक करने को ग्राम सभा के माध्यम से रखा गया। इस प्रतियोगिता की तैयारी प्रवक्ता संतलाल व रूपेश कुमार के मार्गदर्शन में की गई। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य उमेद सिंह ढाका ने आए हुए सभी आगुंतकों का आभार व्यक्त किया व विद्यार्थियों की इस ग्राम पंचायत के कार्य प्रणाली की सराहना की।

WhatsApp Group Join Now

इस अवसर पर गांव के सरपंच मंजू देवी, नाथूसरी कलां विद्यालय के प्राचार्य सतवीर सिंह, पूर्व सरपंच मनीराम पूनिया, मास्टर दलीप गोदारा, हनुमान सांगवान, नानकराम गोदारा, हरि भगत, महेश शयोराण, रामकृष्ण मंडा, बृजलाल मंडा, सतपाल खीचड़, बीरबल ढाका, एसएमसी सदस्य सहित विद्यालय स्टाफ  सहित गणमान्य जन उपस्थित रहे।