home page

हरियाणा प्रदेश में जापान और अमेरिका की 10 बड़ी कंपनियां करेगी निवेश, युवाओं को मिलेगा रोजगार

हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ कंपनियों के प्रतिनिधियों से हुई वन टू वन बातचीत 

 | 
हरियाणा के मुख्यमंत्री के साथ कंपनियों के प्रतिनिधियों से हुई वन टू वन बातचीत 

mahendra india news, new delhi

प्रदेश की हरियाणा सरकार युवाओं को नौकरी दिलाने के लिए कार्य कर रही है। सरकारी नौकरी के साथ कंपनियों में रोजगार दिलाने के लिए कार्य किया जा रहा है। जिससे प्रदेश का युवा बेरोजगार सड़कों न घूमे। अब इसी कड़ी में haryana में विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने गांधीनगर में चल रहे 10वें वाइब्रेंट गुजरात ग्लोबल समिट-2024 में जापान और अमेरिका की लगभग 10 बड़ी कंपनियों के प्रतिनिधियों से वन-टू-वन बातचीत की और उन्हें हरियाणा में निवेश करने के लिए आमंत्रित किया।

इससे कंपनियां हरियाणा में निवेश करें और युवाओं को रोजगार मिले। इस बैठक के दौरान क्लीन-ग्रीन एनर्जी की दिशा में बढ़ते हुए जापान और haryana सरकार के बीच हाइड्रोजन पॉलिसी बनाने पर सहमति बनी। बता दें कि इसी के साथ ही मारुति सुजुकी ने इच्छा व्यक्त की कि वे प्लग एंड प्ले पॉलिसी को अपनाते हुए हरियाणा सरकार की ई-व्हीकल पॉलिसी के तहत इलेक्ट्रिक वाहनों पर अधिक से अधिक जोर देगी।