SIRSA जेसीडी मेमोरियल कॉलेज के 10 विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी टॉप 6 में जगह बनाई

mahendra india news, new delhi
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा द्वारा जारी मई 2025 के परीक्षा परिणामों में जेसीडी मेमोरियल कॉलेज ने अपना परचम लहराते एक शानदार उपलब्धि हासिल की है। जेसीडी मेमोरियल कॉलेज के 10 विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी के टॉप 6 में स्थान हासिल किया है।
जिनमें से 3 विद्यार्थियों ने अपने-अपने विभागों में यूनिवर्सिटी टॉप किया है व 2 विद्यार्थियों नें द्वितीय स्थान हासिल किया है। छठे सेमेस्टर की बी.एससी मेडिकल की वीरपाल कौर, लावण्या बी. कॉम ऑनर्स और बी.सी.ए की गुनगुन ने यूनिवर्सिटी में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बी.सी.ए की याशिका और वैशाली जग्गा बी. कॉम ऑनर्स द्वितीय स्थान पर रहे, साथ ही बी. कॉम ऑनर्स की प्राक्षी गर्ग ने तीसरा व अंशियान ने चौथा स्थान हासिल किया।
बी.सी.ए की रिद्धिमा पांचवे, बी. कॉम ऑनर्स की नैन्सी और बी.सी.ए की गुंजन छठे स्थान पर रही। इसके अलावा बीसीए के छठे सेमेस्टर का रिजल्ट 92% रहा, जो कि एक शानदार उपलब्धि है।
इस मौके पर जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक डॉ. जय प्रकाश ने इस शानदार उपलब्धि पर अपनी खुशी जाहिर की और साथ ही मेधावी विद्यार्थियों को उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए दिल से बधाई दी, जिसने उन्हें शैक्षणिक उत्कृष्टता के शिखर तक पहुंचाया। इसके साथ ही, डॉ. जय प्रकाश ने कॉलेज की प्राचार्या डॉ. शिखा गोयल और उनकी समर्पित टीम की भी प्रशंसा की, जिन्होंने कॉलेज के शैक्षणिक माहौल को मजबूत करने में अहम योगदान दिया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय रैंकिंग में शीर्ष स्थान प्राप्त करना न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को दर्शाता है, बल्कि जेसीडी मेमोरियल कॉलेज के उच्च शैक्षणिक मानकों को भी रेखांकित करता है। प्रत्येक सत्र के परिणामों के साथ, जेसीडी मेमोरियल कॉलेज अकादमिक उत्कृष्टता के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। ऐसी उपलब्धियाँ न केवल संस्थान का गौरव बढ़ाती हैं, बल्कि यह भी सिद्ध करती हैं कि जेसीडी विद्यापीठ उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक अग्रणी केंद्र बन चुका है।
कॉलेज की प्राचार्या डॉ. शिखा गोयल ने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर हर्ष जताते हुए सभी छात्रों, उनके विभागों और प्राध्यापकों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने इस शानदार उपलब्धि का श्रेय विद्यार्थियों, शिक्षकों और प्रबंधन के संयुक्त प्रयासों को दिया। उन्होंने कॉलेज के समग्र शैक्षिक दृष्टिकोण पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जेसीडी मेमोरियल कॉलेज विद्यार्थियों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करता है, जिसका प्रमाण परीक्षा परिणामों में स्पष्ट रूप से दिखाई देता है। साथ ही, उन्होंने शैक्षिक और अन्य गतिविधियों में पूर्ण समर्थन देने के लिए जेसीडी प्रबंधन की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना की और उन्हें धन्यवाद दिया।
विद्यार्थियों ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता और अपने प्राध्यापकों को दिया। उन्होंने प्राचार्या डॉ. शिखा गोयल और कॉलेज प्रबंधन को धन्यवाद देते हुए कहा कि जेसीडी मेमोरियल कॉलेज में सभी स्टॉफ सदस्यों के द्वारा अतिरिक्त प्रयास किए जाते है जिसके चलते उनका परिणाम हमेशा से ही अच्छा रहा है और हर सेमेस्टर में परिणाम पहले से बेहतर होता गया।