101 लोगों ने रक्तदान कर दी शहीद मदनलाल धींगड़ा को श्रद्धांजली
mahendra india news, new delhi
सिरसा ऐलनाबाद पंजाबी-अरोड़वंश समाज ऐलनाबाद के द्वारा महान स्वतंत्रता सेनानी मदन लाल धीगड़ा के 116वें शहीदी दिवस पर 17वां रक्तदान कैंप लगाया और इस ब्लड कैंप में 101 लोगों ने रक्तदान कर शहीद को श्रद्धांजली दी। पंजाबी अरोड़ा समाज के अध्यक्ष दीपक अरोड़ा ने बताया कि ब्लड कैंप नोहर रोड स्थित जनता होस्पिटल में लगाया गया व इसमें सिरसा की शिव शक्ति ब्लड कैंप की टीम व पंजाबी युवा अरोड़वंश सेवा समिति ने भी अपना सहयोग किया।
संस्था के महासचिव राहुल कामरा व मंजीत धींगड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वेद प्रकाश अनेजा, तारा चन्द वधवा ने ज्योति प्रज्जवलित कर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और ब्लड कैंप का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि आप साल में छह बार तक रक्तदान कर सकते हैं, एक स्वस्थ शरीर लगभग चार से छह हफ़्तों में रक्त का पुनर्जनन या उससे ज्यादा रक्त बना सकता है। ब्लड डोनेशन करने से स्वास्थ्य में सुधार होता है। रक्तदान से आयरन का संतुलन बना रहता है, जिससे हार्ट अटैक का खतरा घटता है।
नया रक्त निर्माण शरीर नए रक्त सेल्स बनाता है, जिससे मेटाबॉलिज्म सुधरता है कैलोरी बर्न होती है। युवा टीम के अध्यक्ष राजीव वधवा व युवराज गिन्होत्रा ने बताया कि संस्था आगे भी शहीदों के बलिदान दिवस पर यूं हीं सामाजिक कार्य करती रहेगी। इस मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता अमीरचंद मेहता, सुरेश गिल्होत्रा, मोहनलाल कामरा, जेपी बब्बर, प्रदीप ग्रोवर, एडवोकेट राकेश बब्बर, प्रेम अनेजा, सुभाष फुटेला, ताराचंद वधवा, जयसिंह गोरा, अमरपाल खोसा, राजेन्द्र सिंह सिद्धू, जसबीर सिंह, रणजीत सिद्धू, युवराज गिल्होत्रा, सुरेंद्र सचदेवा, राहुल कामरा, दीपक मेहता, राहुल ग्रोवर, बीएम नागर, राजन डोडा, सुमित अनेजा, राजू सेठी, प्रदीप अनेजा, संदीप गाबा, हरीश वधवा, अर्जुन गिल्होत्रा, ब्रह्मानंद शर्मा, राधाकृष्ण पटीर, भंवरलाल सरकारिया, सतबीर सिहाग, बृजलाल परिहार, सोनू डूमरा उपस्थित थे।
