home page

महाकुंभ में 73 देशों के 116 राजदूत आएंगे, अब तक इतने करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया

 | 
116 ambassadors from 73 countries will come to Mahakumbh, till now so many crore devotees have taken bath
mahendra india news, new delhi

देश की बड़ी खबरों में महाकुंभ की है। बता दें कि आज महाकुंभ का 19वां दिन है। महाकुंभ में सुबह 10 बजे तक 43.5 लाख लोग स्नान कर चुके हैं। महाकुंभ में 13 जनवरी से अब तक 29.64 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया है। किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मी नारायण त्रिपाठी ने महामंडलेश्वर और श्रीमहंत बनाने के समारोह में नृत्य किया।

ल 73 देशों के 116 राजदूत महाकुंभ आएंगे
कल शनिवार यानि 1 फरवरी को 73 देशों के 116 राजदूत महाकुंभ आएंगे। राजदूत का अरैल घाट में भव्य स्वागत किया जाएगा। यहीं पर अपने देश के ध्वज को फहराएंगे। इसके बाद संगम में डुबकी लगाएंगे। अक्षयवट, सरस्वती कूप और हनुमान मंदिर का भी दर्शन करेंगे। 2019 के कुंभ में भी 73 देशों के राजदूतों को बुलाया गया था। 
इधर, मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ की जांच करने के लिए न्यायिक आयोग शुक्रवार प्रयागराज पहुंचे। रिटायर्ड जज हर्ष कुमार के नेतृत्व वाली 3 सदस्यों की टीम मेला क्षेत्र पहुंची। अफसरों से पूछताछ करेगी। आयोग एक महीने में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगा।

महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बनाए जा रहे भंडारे में राख डालने वाले इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है।
महाकुंभ की सबसे महंगी डोम सिटी में वीरवार शाम को आग लग गई थी। कॉटेज नंबर-1 में आग लगी थी। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और थोड़ी देर में आग पर काबू पा लिया। इस घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ।

WhatsApp Group Join Now