home page

सीडीएलयू में 12वां त्रिवेणी युवा महोत्सव युवा उत्साह, कला और संस्कृति का शानदार संगम

 | 
12th Triveni Youth Festival at CDLU – A wonderful confluence of youth enthusiasm, art and culture
mahendra india news, new delhi

 चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा में चल रहे 12वें त्रिवेणी युवा महोत्सव के दौरान युवा ऊर्जा, सृजनशीलता और सांस्कृतिक विविधता का अद्भुत संगम देखने को मिला। विश्वविद्यालय परिसर संगीत, नृत्य और नाटक के रंगों से सराबोर रहा।

इस महोत्सव के चौथे दिन उद्घाटन सत्र में चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय, जींद के कुलगुरु प्रो. रामपाल सैनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने पारंपरिक विधि से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सीडीएलयू के कुलगुरु प्रो. विजय कुमार, डीन अकादमिक अफेयर्स प्रोफेसर सुरेश गहलावत ,डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. राजकुमार, युवा कल्याण निदेशक डॉ. मंजू नेहरा भी मौजूद रहे।

स्वागत भाषण में प्रो. राजकुमार ने कहा कि कुलपति प्रो. विजय कुमार के नेतृत्व में सीडीएलयू विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने और व्यक्तित्व निखारने का सुनहरा मंच प्रदान कर रहा है।मुख्य अतिथि प्रो. रामपाल सैनी ने अपनी मधुर रागिनी प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। उन्होंने जाने माने गायक पंडित मांगे राम जी की रागनी गंगा  जी तेरे खेत में के माध्यम से हरियाणा की समर्द्ध संस्कृति बारे मेबड़े ही बेहतरीन तरीके से प्रस्तुति दी। उन्होंने भारत की प्रसिद्ध नदी गंगा के बारे में रागनी के माध्यम से बताया की गंगा समस्त संसार का जीवन दाता है सुख के साथ साथ सजीवता प्रदान करने का माध्यम है। इतना ही नहीं ये समस्त संसार के लिए मुक्ति दाता भी है।
प्रो. राजकुमार ने कहा कि सीडीएलयू द्वारा आयोजित यह युवा महोत्सव विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास की दिशा में प्रेरणास्रोत है। ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, अनुशासन और सृजनशीलता का भाव जाग्रत करते हैं। उन्होंने कुलगुरु प्रो. विजय कुमार की सराहना करते हुए कहा कि विश्वविद्यालय का यह प्रयास प्रदेश के युवाओं को नई दिशा दे रहा है।

इस सत्र  की अध्यक्षता करते हुए सीडीएलयू के कुलगुरु प्रो. विजय कुमार ने कहा कि सफलता के लिए धैर्य और समर्पण अनिवार्य हैं। कुछ मिनटों की प्रस्तुति के लिए विद्यार्थी महीनों तैयारी करते हैं, यही मेहनत हमें गर्व और प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम विद्यार्थियों के आत्मविश्वास, सृजनशीलता और नेतृत्व क्षमता के निर्माण का माध्यम हैं।

उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में प्रबंधकीय दक्षता, नेतृत्व क्षमता और सकारात्मक सोच का विकास करते हैं। सीडीएलयू का यह महोत्सव न केवल प्रतिभा का उत्सव है, बल्कि यह विश्वविद्यालय की सांस्कृतिक चेतना और सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक है।मुख्य अतिथि को सम्मान स्वरूप कुलगुरु विजय कुमार, प्रो. राजकुमार, प्रो. रंजीत कौर, डॉ. मंजू नेहरा, डॉ. अमित सांगवान, राजेश छिकारा द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. टिम्सी, डॉ. चरनप्रीत कौर और विक्रम द्वारा सफलता पूर्वक किया गया।
 सीडीएलयू में 12वां त्रिवेणी युवा महोत्सव  युवा उत्साह, कला और संस्कृति का शानदार संगम

12वें युवा त्रिवेणी युवा महोत्सव के चौथे दिन पहुंचे युवा नेता कर्ण प्रताप सिंह, बोले — यह समय देश के लिए कर गुजरने का है।

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय (सीडीएलयू) सिरसा में आयोजित 12वें युवा त्रिवेणी युवा महोत्सव के चौथे दिन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंत्योदय (सेवा) विभाग, आतिथ्य विभाग, वास्तुकला विभाग, हरियाणा के कैबिनेट मंत्री श्री कृष्ण बेदी के पुत्र एवं युवा नेता कर्ण प्रताप सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय की युवा शक्ति को संबोधित करते हुए कर्ण प्रताप सिंह ने कहा कि यह समय सीखने और देश के लिए कुछ बेहतर करने का है। उन्होंने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि देश की सेवा केवल सीमा पर जाकर ही नहीं, बल्कि छोटी-छोटी जानकारी देश की सुरक्षा एजेंसियों तक पहुंचाकर भी की जा सकती है।
उन्होंने यह भी कहा कि दुश्मन हमेशा देश के बाहर नहीं होते, कई बार वे हमारे देश के  भीतर भी छुपे  होते हैं। इसलिए हर नागरिक को सतर्क रहते हुए राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और अपने भीतर देशभक्ति व राष्ट्र चेतना को जागृत करने की जरूरत है। उन्होंने युवाओं को समय का सदुपयोग एवं स्क्रीन टाइम कम करने की सलाह दी। 

4 Attachments  •  Scanned by Gmail