सीडीएलयू सिरसा में 13वीं वार्षिक एथलेटिक्स मीट इस दिन से, बैठक कर लिया निर्णय

हरियाणा के सिरसा में चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के 13वीं वार्षिक एथलेटिक्स मीट का आयोजन आगामी 21 मार्च तथा 22 मार्च को विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स ग्राउंड मे होगा। इस कार्यक्रम को कामयाब बनाने के उद्देश्य से विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया।
इसी को लेकर बुधवार को छात्र कल्याण अधिष्ठाता कार्यालय मे डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो0 राजकुमार की अध्यक्षता मे विभिन्न कमेटियों के कन्वीनरों की एक बैठक का आयोजन किया गया। प्रो0 राजकुमार ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 नरसी राम बिश्नोई के दिशा निर्देशन में आयोजित होने वाली इस एथलेटिक्स मीट में विभिन्न विभागों के विद्यार्थी भाग ले सकेंगे।
इस इवेंट के संगठन सचिव शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रोफेसर ईश्वर मलिक होंगे। पंजीकरण तथा रिकॉर्ड कमेटी के कन्वीनर शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रो0 अशोक शर्मा होंगे। इस अवसर पर प्रोफेसर अशोक मलिक, डॉ अमित सांगवान, डॉ रविंदर, डॉ कमलेश सहित अनेक कमेटियों के कन्वीनर उपस्थित थे