home page

सीडीएलयू सिरसा में हुआ 13वीं एथलेटिक मीट का आगाज : खेलों में भाग लेने से मानसिक तनाव दूर होता है : वीसी प्रो. नरसी राम बिश्नोई

 | 
13th Athletic Meet begins at CDLU Sirsa: Participating in sports relieves mental stress: VC Prof. Narsiram Bishnoi
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के खेल ग्राउंड में शुक्रवार को छात्र कल्याण अधिष्ठाता कार्यालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय 13वीं  एथलेटिक मीट का शुभारंभ हुआ। इस मीट में गुरु जम्बेश्वर विश्वविद्यालय, हिसार तथा सीडीएलयू, सिरसा के कुलपति प्रोफेसर नरसी राम बिश्नोई ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।


प्रोफेसर नरसी राम बिश्नोई ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि हरियाणा के महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को खेल में अपार सुविधाए उपलब्ध करवा रहे हैं जिसका परिणाम यह है कि राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हरियाणा के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। उन्होंने कहा कि खेलों के क्षेत्र में रोजगार की अपार संभावनाएं हैं। केंद्रीय व राज्य सरकार भी खिलाड़ियों को उच्च स्तर की नौकरियों व नगद पुरस्कार प्रदान कर रही हैं। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को खेल की भावना से खेलना चाहिए न कि हार या जीत की भावना से।

पूरे साल मेहनत के पश्चात विश्वविद्यालय विद्यार्थियों को एक मंच प्रदान करता है ताकि वह अपना हुनर दिखा सके। ऐसे ही कार्यक्रमों की बदौलत आज हरियाणा के खिलाड़ी पूरे देश में मेडल लाने में अव्वल है। एक अच्छे जीवन के लिए शिक्षा के साथ-साथ खेल भी हमारे जीवन में अहम योगदान देते हैं क्योंकि अच्छे स्वास्थ्य में ही अच्छा मस्तिष्क होता है। उन्होंने कहा कि एक आम बच्चे के मुकाबले एक खिलाड़ी का दिमाग अधिक चुस्त होता है। खेलकूद हमें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रफुल्लित बनाते हैं। इन्हीं शब्दों के साथ प्रोत्साहित करते हुए बच्चों को अपने भविष्य में आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी।

WhatsApp Group Join Now

इससे पूर्व प्रतिभागियों को खेल नियमों की अनुपालना की शपथ दिलवाई गई। इस एथलीट मीट के संगठन सचिव प्रोफेसर ईश्वर मलिक ने आए हुए मेहमानों का धन्यवाद किया। छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रोफेसर राजकुमार ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। मंच का संचालन डॉ टिम्सी द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ राजेश बंसल, डीन अकादमिक अफेयर्स प्रोफेसर सुरेश गहलावत, टेक्निकल एडवाइजर कुलपति प्रोफेसर असीम मिगलानी सहित विभिन्न विभागों के प्राध्यापक, गैर शिक्षक अधिकारी व कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित थे।