home page

सिरसा सीडीएलयू के बॉटनी विभाग के 15 विद्यार्थियों ने सीआईएसआर, नेट, जेआरएफ व गेट की परीक्षा उत्तीर्ण कर राष्ट्रीय स्तर पर किया नाम रोशन

 | 
15 students of Botany Department of Sirsa CDLU brought laurels to the country by passing the exams of CISR, NET, JRF and GATE at the national level
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के बॉटनी विभाग के अब तक 15 विद्यार्थियों ने सीआईएसआर, नेट, जेआरएफ तथा गेट की परीक्षा उत्तीर्ण करके विभाग तथा विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर मोहम्मद काशिफ किदवई ने बताया कि वर्ष 2018 में स्थापित इस विभाग में वर्तमान में दो कक्षाएँ, दो प्रयोगशालाएँ और एक अत्याधुनिक प्लांट कंज़र्वेटरी मौजूद है। इस कंज़र्वेटरी में औषधीय और सजावटी पौधों की लगभग 50 विभिन्न प्रजातियाँ संजोई गई हैं। साथ ही, यहाँ एक समर्पित शोध क्षेत्र भी विकसित किया गया है, जो विद्यार्थियों और शोधार्थियों को व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने में सहायक है।
प्रोफेसर काशिफ ने बताया कि वर्तमान में बॉटनी विभाग की सहायक प्रोफेसर ज्योति रानी के मार्गदर्शन में 4 विद्यार्थी पीएचडी कर रहे हैं और इन शोधार्थियों के लगभग 16 रिसर्च पेपर्स राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय शोध पत्रों में प्रकाशित हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि विभाग की प्रयोगशालाएँ स्नातक एवं स्नातकोत्तर दोनों स्तरों पर विद्यार्थियों के लिए व्यावहारिक सत्रों के आयोजन के लिए सुसज्जित हैं। इसके अलावा, शोध गतिविधियों के लिए आवश्यक वैज्ञानिक उपकरणों की भी व्यवस्था की गई है, जिनका उपयोग जूनियर रिसर्च फ़ेलो (जेआरएफ) द्वारा सक्रिय रूप से किया जा रहा है। सभी छात्रों को इंटरनेट की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।
प्रोफेसर काशिफ ने कहा कि बॉटनी विभाग विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर विजय कुमार के दिशा निर्देशन में विद्यार्थियों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास की दिशा में विभिन्न वेबिनार, सेमीनार व कार्यशालाओं का आयोजन आगामी शैक्षणिक सत्र में करेगा।