home page

सिरसा की खेत्रपाल धर्मशाला में 15 वां विशाल संकीर्तन व भंडारे का आयोजन, सिरसा धर्मनगरी है और यहां संत-महात्माओं के प्रवचन होते रहते हैं: गोबिंद कांडा

 | 
15th huge Sankirtan and Bhandara organized at Khetrapal Dharamshala, Sirsa, Sirsa is a religious city and discourses of saints and mahatmas keep happening here: Gobind Kanda
mahedra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में स्थित जय बाबा खेत्रपाल सेवा समिति सिरसा की ओर से बाबा खेत्रपाल धर्मशाला में 17वां विशाल संकीर्तन और भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि पूर्व गृहराज्यमंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा के अनुज वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने पूजा अर्चना की। उन्होंने समिति को अपनी ओर से 51 हजार रुपये की सहयोग राशि प्रदान की।  आयोजकों ने सभी अतिथियों को शॉल ओढ़ाकर व प्रसाद प्रदान कर सम्मानित किया।

15th huge Sankirtan and Bhandara organized at Khetrapal Dharamshala, Sirsa, Sirsa is a religious city and discourses of saints and mahatmas keep happening here: Gobind Kanda

सिरसा शहर की रानियां रोड गली जंडीवाली स्थित बाबा खेत्रपाल धर्मशाला में बेबे जी और बाबा आशादेवा के आशीर्वाद से आयोजित इस संकीर्तन में सुजावलपुर धाम की गद्दीनशीन बाबा रजनी देवी, अंग्रेज  नरूला, धाम के व्यवस्थापक चिमनलाल नरूला, भगत ओम प्रकाश बब्बर मंदिर पुजारी कालांवाली, भगत चिमन लाल बब्बर मंदिर पुजारी अबोहर और भगत कुलवंत राय नरूला ने ज्योति प्रचंड की। बाबा खेत्रपाल सुजावलपुर धाम की ओर से गुरूबक्श सिंह राही अबोहर वाले,  अनीश चंचल अरोडा अबोहर वाले ने बाबा खेत्रपाल की महिमा का गुणगान किया। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप से गोबिंद कांडा शामिल हुए। उनका समिति के पदाधिकारियों ने फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया और संकीर्त स्थल तक ले गए।  गोबिंद कांडा ने बाबा खेत्रपाल के दरबार में पूजा अर्चना कर शीश नवाया। इस मौके पर भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने अपनी ओर से समिति को 51 हजार रुपये की सहयोग राशि प्रदान की। 

15th huge Sankirtan and Bhandara organized at Khetrapal Dharamshala, Sirsa, Sirsa is a religious city and discourses of saints and mahatmas keep happening here: Gobind Kanda
इससे पूर्व जय बाबा खेत्रपाल सेवा समिति के सरंक्षक भगत ओमप्रकाश बब्बर, प्रधान सोमनाथ नरूला, उप प्रधान प्रवीन कुमार बब्बर,  महासचिव प्रेम कुमार फुटेला, सचिव अशोक कुमार नरूला, विजय कुमार सेठी, रामलाल मोंगा, रमेश मानकटाला, निर्मल कुमार बजाज, एडवोकेट बिहारी लाल नरूला, चाननलाल मक्कड, कृष्णलाल छाबडा, प्रकाश चंद कोचर, पप्पू राँझा, नरेश धींगडा, विनोद कुमार बब्बर, नरेश ग्रोवर, रवि फुटेला ने गोबिंद  कांडा और उनके साथ आए इंद्रोश लक्ष्या गुज्जर, सुरेंदर मेहरिया, सुदेश पचार, हरिप्रकाश शर्मा, लक्ष्मण गुज्जर, जसबीर सिंह, विजय यादव, दीपक सोनी आदि का स्वागत किया।
इस मौके पर गोबिंद कांडा ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए समिति पदाधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा धार्मिक क्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिरसा धर्मनगरी है और यहां संत-महात्माओं के प्रवचन होते रहते हैं। उन्होंने कहा कि धर्म हमें नेक राह पर चलने की शिक्षा देते हैं। धार्मिक संस्थान हमें ऊर्जा प्रदान करते हैं। हर एक को दूसरे का सहयोग करना चाहिए, यही धर्म है। कांडा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में देश सेवा, गौ सेवा और समाज सेवा का जज्बा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि धार्मिक भावना के साथ साथ व्यक्ति को देश के प्रति अपने कर्तव्यों का निर्वाह भी करना चाहिए।  कांडा ने कहा कि धर्मनगरी सिरसा का यह सौभाग्य है कि यहां संत महात्मा की अमृतवाणी से भक्तों को जीवन जीने का सही दिशा का ज्ञान प्राप्त होता रहा है। यहां की धर्मप्रेमी जनता द्वारा समय समय पर धार्मिक आयोजन करवाए जाते हैं। भगवान शिव की अपार कृपा सिरसा पर रही है। जिस पर सदैव बाबा सरसाई नाथ का आशीर्वाद बना हुआ है। 
गोबिंद कांडा ने कहा कि भारत-पाक सीमा से सटे गांव सुजावलपुर में मंदिर बाबा खेत्रपाल की स्थापना बेबे राम प्यारी ने आजादी की जंग के बाद वर्ष 1947 में की थी। इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां आए भक्तजनों की हर मनोकामना पूरी होती है। आज यह मंदिर एक धार्मिक स्थल का रूप ले चुका है जहां हर महीने की चौदस को लगने वाले मेले में हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर व समाधि पर आकर शीश झुकाते हैं। बेबे राम प्यारी ने 89 वर्ष की आयु में 1993 में चोला छोड़ा। उन्होंने लगभग 46-47 वर्ष मंदिर में सेवा की तथा लोगों का कल्याण किया। बेबे राम प्यारी के चोला छोडऩे के बाद मंदिर की सेवा आशा देवी जी को सौंपी गई। वह दिन-रात श्रद्धालुओं की सेवा में लगी रही थी।  भगत चिमन लाल नरूला के मार्ग दर्शन में यह मंदिर एक धार्मिक स्थल का रूप धारण कर चुका है। बताते हैं कि जब भी भारत पाक सीमा पर तनाव की स्थिति पैदा होती तो गांव के लोग बेबे जी के पास पहुंच जाते व बेबे राम प्यारी उनका उत्साह व हौसला बढ़ाते हुए उन्हें गांव में ही रहने को प्रेरित करती थी। वे कहती कि उन्हें कोई समस्या नहीं होगी। आयोजकों ने कहा की गोपाल कांडा परिवार ने सदैव धार्मिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया है। वे कांडा परिवार के आभारी रहेंगे। प्रधान सोमनाथ नरूला ने कहा की आज तक गोपाल कांडा और गोबिंद कांडा परिवार ने हर कार्यक्रम में बहुत सहयोग राशि दी है।  अंत में आयोजकों द्वारा कांडा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर कांडा ने कार्यक्रम के आयोजन के लिए समिति पदाधिकारियों को बधाई दी।

 

WhatsApp Group Join Now