बड़ी खबर : केदारनाथ में बादल फटने से 200 तीर्थयात्री रास्ते में फंसे; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

देश की बड़ी खबरों में उत्तराखंड से हैं। जहां पर केदारनाथ में बादल फटने के बाद भारी तबाही की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार बुधवार रात्रि बादल फटने के कारण सोनप्रयाग में मंदाकिनी नदी का जलस्तर अचानक तेजी से बढ़ गया है।
यहां पर जैसे ही लिंचोली में बादल फटने का समाचार मिलने के बाद एसडीआरएफ, जिला पुलिस, जिला प्रशासन सहित सभी टीमें अलर्ट हो गई। बता दें कि केदारनाथ धाम में 150 से लेकर 200 यात्रियों के फंसे होने की आशंका है।
सूत्रों के अनुसार बादल फटने की घटना केदारनाथ पैदल मार्ग भीम बली के गदेरे में सामने आई है, बादल फटने के साथ मौके पर लैंडस्लाइड भी हुआ है, भारी बोल्डर मलबा आने से पैदल मार्ग का करीबन 30 मीटर एरिया क्षतिग्रस्त हो गया है। यहां पर पैदल मार्ग पर आवाजाही बंद कर दी गई है।
मूसलाधार बरसात से हरिद्वार जलमग्न
मूसलाधार बरसात से होने से हरिद्वार में पूरा शहर जलमग्न हो गया। खड़खड़ी सूखी नदी में पानी भरने से कांवड़ियों का वाहन बह गया। कई एरिया में सड़कें पानी में डूब गई।