home page

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को 20वीं किस्त जारी, पंचायत भवन में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष डबवाली रेणू शर्मा ने बतौर मुख्यअतिथि की शिरकत

 | 
20th installment released to farmers under Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojana, BJP District President Dabwali Renu Sharma attended the program organized in Panchayat Bhawan as the chief guest
mahendra india news, new delhi
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-किसान) योजना के तहत शनिवार को किसानों को 20वीं किस्त जारी की गई। इस अवसर पर स्थानीय पंचायत भवन में 'प्रधानमंत्री किसान उत्सव दिवस' के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी, उत्तर प्रदेश से पात्र लाभार्थियों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी की, इस कार्यक्रम का यहां लाइव टेलीकास्ट किया गया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भाजपा डबवाली रेणू शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि व भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सचिव सुरेंद्र आर्य ने बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा सुभाष चंद्र ने की। इस अवसर पर उप निदेशक कृषि डा सुखदेव सिंह भी मौजूद रहे।
भारतीय जनता पार्टी डबवाली की जिलाध्यक्ष रेणू शर्मा ने आगे कहा कि आज भारत दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में एक बन चुका है। केंद्र सरकार का मुख्य उद्देश्य है कि देश के हर पात्र नागरिक तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। इस दिशा में सरकार पूरी पारदर्शिता और प्रतिबद्धता के साथ निरंतर काम कर रही है। आज शिक्षा, रोजगार, चिकित्सा, औद्योगिक विकास जैसे क्षेत्रों में भी ऐतिहासिक कदम उठाए जा रहे हैं। आने वाले समय में और भी कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हर पात्र लाभार्थी को और सशक्त करने का कार्य जारी रहेगा।

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सचिव सुरेंद्र आर्य ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना ने किसानों को समय पर आर्थिक सहायता प्रदान कर उन्हें खेती-बाड़ी से जुड़ी मूलभूत जरूरतों को पूरा करने में सहयोग दिया है। उन्होंने कहा कि पहले किसान सहायता के लिए दफ्तरों के चक्कर काटते थे, लेकिन आज केवल एक क्लिक में सरकार सीधे डीबीटी के माध्यम से हजारों करोड़ रुपये किसानों के खातों में भेज रही है। यह पारदर्शिता और ईमानदारी से काम करने वाली सरकार की पहचान है।

जिला परिषद के सीईओ डा सुभाष चंद्र ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (पीएम-किसान) योजना की 20वीं किस्त जारी की है। इस योजना के तहत पात्र किसान को हर चार महीने में तीन समान किस्तों में 6000 रुपये प्रतिवर्ष, सीधे लाभार्थियों के खाते में भेजा जाता है। जिला सिरसा में अब तक 137425 किसान इस योजना के तहत पंजीकृत है। इस योजना के तहत जिला सिरसा में अब तक 19 किस्तों में कुल 434.07 करोड़ रुपये की राशि सीधे किसानों के खातों में भेजी जा चुकी है। आज 20वीं किस्त के तहत जिला सिरसा में 22.70 करोड़ रुपये की राशि जारी की गई है।

उप निदेशक कृषि डा सुखदेव सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 24 फरवरी 2019 को लागू की गई थी। यह योजना एक सेंट्रल सैक्टर स्कीम है, जिसे किसानों को आर्थिक सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से लागू किया गया था। यह योजना सभी किसानों के लिए लागू है, जिन किसानों के नाम 01 फरवरी 2019 से पहले से कृषि भूमि पर मालिकाना अधिकार है। इसके अतिरिक्त आयकर दाता, पेन्शेनर, सरकारी विभाग में कार्यरत व्यक्ति/किसान इस योजना के लाभ प्राप्ति के पात्र नहीं है। इस योजना के तहत भुगतान लाभार्थियों के आधार रिकार्ड के प्रमाणीकरण के बाद किया जा रहा है। योजना के लिए एक विशेष वैब पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटपीएमकिसानडॉटजीओवीडॉटइन बनाया गया है। जिसके माध्यम से किसान स्वयं अपने मोबाइल से या अटल सेवा केन्द्र द्वारा अपना पंजीकरण कर सकते हैं।