home page

सिरसा के कागदाना में धूमधाम से मनाया प्राचीन बाबा रामदेव का 215वां स्थापना महोत्सव

 | 
215th foundation festival of ancient Baba Ramdev celebrated with pomp in Kagdana, Sirsa
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के कागदाना में स्थित प्राचीन मंदिर श्री बाबा रामदेव महाराज धाम में शुक्रवार को 215वां स्थापना महोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। मंदिर के संस्थापक लाला रती राम मुरलीधर भोलुसरिया परिवार ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया। 215th foundation festival of ancient Baba Ramdev celebrated with pomp in Kagdana, Sirsa

इस पावन अवसर पर सर्वप्रथम बाबा को पंचामृत से स्नान करवाया गया। श्रृंगार आरती के बाद विशाल भंडारे का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बाबा को छप्पन भोग का प्रसाद लगाया। श्रद्धालुओं ने भी बाबा को अपनी मन्नतें पूरी होने पर सवामणि लगाई। कामड़ियों द्वारा अपनी मधुर वाणी से बाबाकी महिमा का गुणगान किया गया।

215th foundation festival of ancient Baba Ramdev celebrated with pomp in Kagdana, Sirsa

 गांव कागदाना व अन्य क्षेत्र में पड़ने वाले गांव के युवाओं और महिलाओं ने मंदिर परिसर में व्यवस्था बनाने में भरपूर सहयोग किया। भोलुसरिया परिवार ने सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। मंदिर के मु य पुजारी अशोक पारीक ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में पुलिस प्रशासन से पीएसआई विनोद शर्मा, अरविंद सहित महिला स्टाफ ने भी अपार सहयोग दिया।

WhatsApp Group Join Now