श्री विश्वकर्मा एजुकेशन ट्रस्ट, सिरसा का 25वां वार्षिक सम्मान समारोह 12 अक्तूबर को
mahendra india news, new delhi
सिरसा। श्री विश्वकर्मा एजूकेशन ट्रस्ट, सिरसा की जनरल बॉडी की मीटिंग श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय के सभागार में अध्यक्ष ओम प्रकाश सुथार की अध्यक्षता में आयोजित की गई। सचिव रमेश सुथार ने बताया कि सभा में अन्य विषयों के अलावा वर्ष 2025-2026 की छात्रवृत्ति वितरण के लिए प्राप्त 47 आवेदनों पर विचार-विमर्श उपरांत उनका अनुमोदन किया गया।
25वां छात्रवृत्ति एवं प्रशस्ति पत्र वितरण समारोह 12 अक्तूबर 2025, रविवार को प्रात: 10.00 बजे से श्री सनातन धर्म संस्कृत महाविद्यालय, सिरसा के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डा. मोहित कुमार (एमबीबीएस, एमडी पैथोलॉजी), जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में डा. श्रुति सुथार पुत्री वेदप्रकाश सुथार (असिस्टेंट प्रोफेसर, कैमिस्ट्री विभाग, जीजेयू हिसार) शिरकत करेंगी।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ समाज के बच्चों को प्रोत्साहित करना है, ताकि वे अच्छी मेहनत कर अपना लक्ष्य प्राप्त करते हुए अपने अभिभावकों व समाज का नाम रोशन करें। उन्होंने छात्रवृत्त्ति लेने वाले बच्चों व अभिभावकों से आह्वान किया कि वे तय समय पर पहुंचकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं।
