हरियाणा प्रदेश में 6 आईएएस सहित 27 अधिकारियों के तबादले, प्रदेश सरकार ने जारी की सूची
| Dec 16, 2025, 08:02 IST
mahendra india news, new delhi
हरियाणा प्रदेश की सरकार ने एक बार फिर से बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। हरियाणा के 27 आईएएस और एचसीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है। तबादला किए गये सूची में 6 आईएएस अधिकारी शामिल हैं। इस आदेशों के मुताबिक यह तबादला तत्काल प्रभाव से लागू होंगे। इस सूची में कुल 27 अधिकारियों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
आपको बता दें कि हरियाणा सरकार के आदेश के अनुसार योगेश कुमार, आईएएस को नगर निगम करनाल का आयुक्त एवं जिला नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है।
आईएएस सुभिता ढाका को पलवल में अतिरिक्त उपायुक्त-सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी की कमान सौंपी गई है। इसी के साथ ही दी गई है। वहीं आईएएस जयदीप कुमार ारत मिशन (अर्बन) का मिशन डायरेक्टर बनाया गया है। इसके अलावा कई एचसीएस अधिकारियों को भी नई पोस्टिंग मिली है।
