हरियाणा में 370 भ्रष्ट पटवारी, हरियाणा सरकार ने जारी की सूची, इतने दिन में कार्रवाई रिपोर्ट तलब की

हरियाणा की प्रदेश सरकार भ्रष्ट कर्मचारी पर कड़ी कार्रवाई करने जा रही है। इसी कड़ी में हरियाणा सरकार ने 370 भ्रष्ट पटवारियों की सूची जारी कर दी है। जानकारी के अनुसार सरकार ने 15 दिन में कार्रवाई की रिपोर्ट देने को कहा है।
आपको बता दें कि हरियााणा सरकार की तरफ से कहा गया है कि पटवारियों द्वारा भूमि के खाते तकसीम करवाने, पैमाइश, इंतकाल, रिकार्ड दुरुस्त करने व नक्शा आदि बनवाने के नाम पर भ्रष्टाचार किया जाता है। भ्रष्टाचार से सरकार की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।
हरियाणा की नायब सरकार की तरफ से कहा गया है कि पटवारियों द्वारा जमीन के खाते तकसीम करवाने, पैमाइश, इंतकाल, रिकार्ड दुरुस्त करने व नक्शा आदि बनवाने के नाम पर भ्रष्टाचार किया जाता है। इसी के साथ कहा गया है कि सहायक के तौर पर रखे गए निजी व्यक्ति इनके दलालों के तौर पर भी काय्र करते हैं। जानकारी के मुताबिक सैकड़ों व्यक्ति अपने जमीन संबंधी कार्य करवाने के लिए पटवारियों के पास जाते हैं। जहां इन पटवारियों द्वारा बार-बार एतराज लगाकर आमजन को परेशान किया जाता है। इसी केा लेकर इससे लोगों को मजबूरन इन्हें शुल्क देना पड़ता है। चूंकि आमजन को पटवारियों के पास अपने कार्यों हेतु जाना होता है। इसलिए पटवारियों द्वारा इस प्रकार से किए जा रहे भ्रष्टाचार से हरियाणा सरकार की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।