पशु मेले में आया साढ़े 4 वर्ष का धर्मेंद्र, प्रतिदिन पीता है 5 लीटर दूध

हरियाणा के कुरूक्षेत्र में धर्मनगरी के केशव पार्क में लगे पशु मेला आयोजित किया गया। इस मेले में हिसार से युवराज का साढ़े 4 वर्ष का बेटा धर्मेद (भैंसा) पहुंचा है, जो सारे मेले में छाया रहा।
आपको बता दें कि करीब साढ़े 5 फीट उंचे धर्मेंद्र को देखने लग जाता। यह धमेंद्र देर शाम यह प्रतियोगिता में शामिल होगा। लोग धर्मेंद्र की खरीद करने को भी लायलीत है और करीबन 50 लाख रुपये तक की ऑफर मिल चुकी है लेकिन पशुपालक धर्मवीर बताते हैं कि उनकी मांग एक करोड़ रुपये है।
आपको बता दें कि इससे पहले धमेंद्र महेंद्र गढ़ के पाली व पुष्कर के मेले में भी छा चुका है। पशु पालक धर्मवीर ने बताया कि अब वे पंजाब में लगने वाले पशु मेले में भी इसे लेकर जाएंगे। इसके सीमन को लेने के लिए भी किसान उत्सुक रहते हैं ताकि भविष्य में पशुओं की नस्ल को सुधारा जा सके।
हिसार के गांव बास बादशाहपुर निवासी पशुपालक धर्मवीर व कुलदीप बताते हैं कि वे इसके रख रखाव से लेकर खानपान पर विशेष ध्यान देते हैं। यह पशु मेलों में तहलका मचा चुके युवराज का बेटा है। इसकी खुराक में विशेष चारे के साथ हर प्रतिदिन 5 से दस किलोग्राम गाजर, सेब व केले खिलाए जाते हैं। इसी के साथ ही 5 लीटर दूध, 5 किलोग्राम दही के अलावा चना, मक्का, मेथी व जौं भी खिलाए जाते हैं। यहां तक कि उनकी 5 किलोमीटर तक प्रतिदिन सैर भी कराई जाती है।