home page

सिरसा से 4 किसानों ने तमिलनाडु में आयोजित राष्ट्रीय सम्मेलन में लिया भाग, ये हुई चर्चा

 | 
4 farmers from Sirsa participated in the national conference held in Tamil Nadu, this was discussed
mahendra india news, new delhi

 अखिल भारतीय किसान सभा का तीन दिवसीय 30वां राष्ट्रीय सम्मेलन नागापट्टनम (तामिलनाडु) में आयोजित किया गया, जिसमें 22 प्रदेशों से आए प्रतिनिधियों ने भाग लिया। इस सम्मेलन का आगाज वरिष्ठ किसान नेता तारा सिंह सिद्धू द्वारा ध्वजारोहण उपरान्त किया गया। 22 राज्यों से 635 प्रतिनिधियों ने स मेलन में हिस्सा लिया। हरियाणा राज्य से 12 किसान प्रतिनिधि साथियों, जिसमें सिरसा से चार किसानों डा. सुखदेव सिंह जम्मू, इकबाल सिंह, भजनलाल, छिंद्रपाल ने भाग लिया। 

4 farmers from Sirsa participated in the national conference held in Tamil Nadu, this was discussed
डा. सुखदेव सिंह जम्मू ने बताया कि राष्ट्रीय सम्मेलन में देशभर से आए किसान नेताओं ने मिलकर विचार किया कि किसानों की समस्याओं को लेकर जारी आंदोलन को किस प्रकार आगे बढ़ाया जाए, ताकि किसानों को उनका बनता हक दिलाया जा सके। उन्होंने बताया कि सरकार लंबे समय से किसानों द्वारा अपनी मांगों को लेकर किए जा रहे आंदोलन को लेकर संजीदगी नहीं दिखा रही और आंदोलन को अपने लठतंत्र व तानाशाही रवैये से दबाना चाहती है, लेकिन देश का किसान अब जागरूक हो चुका है और सरकार को उसी की भाषा में जवाब देने को आतुर है। डा. ज मू ने कहा कि किसान अपना बनता हक सरकार से मांग रहा है न कि कोई भीख। अगर सरकार का रवैया यही रहा तो किसान को मजबूरन बड़े आंदोलन के लिए तैयारी करनी पड़ेगी, जिसकी जि मेवार सरकार होगी।
फोटो: