home page

सीडीएलयू SIRSA के विभिन्न विभागों के 42 विद्यार्थी यूजीसी-नेट, जेआरएफ एवं सीएसआईआर-नेट परीक्षा में उत्तीर्ण

 | 
42 students from various departments of CDLU SIRSA qualify UGC-NET, JRF and CSIR-NET exams

Mahendra india news, new delhi
चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के 17 विभागों के कुल 42 विद्यार्थियों ने घोषित हुए नेट परीक्षा परिणाम में सफलता हासिल की है। इस संबंध में जानकारी देते हुए सीडीएलयू के डीन एकेडमिक अफेयर्स प्रो. सुरेश कुमार गहलावत ने बताया कि इन 42 विद्यार्थियों में 28 ने यूजीसी-नेट, 11 ने जेआरएफ व 3 ने सीएसआईआर-नेट परीक्षा में सफलता प्राप्त कर संस्थान का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की यह उपलब्धि विश्वविद्यालय की शैक्षणिक उत्कृष्टता का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि विभिन्न विभागों जैसे बॉटनी, रसायन, प्रबंधन, गणित, जैव प्रौद्योगिकी, अंग्रेजी, हिंदी, शिक्षा, विधि, लोक प्रशासन, पंजाबी, भूगोल, लाइब्रेरी साइंस और संस्कृत के विद्यार्थियों ने यह उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित की है।


विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर विजय कुमार ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता न केवल विद्यार्थियों की मेहनत और लगन का परिणाम है, बल्कि विश्वविद्यालय के शिक्षकों की शैक्षणिक प्रतिबद्धता और उच्च स्तरीय मार्गदर्शन का भी प्रमाण है। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय सदैव विद्यार्थियों को प्रतिस्पर्धात्मक परीक्षाओं के लिए प्रेरित करता है और आवश्यक शैक्षणिक संसाधन एवं वातावरण प्रदान करता है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि आने वाले समय में और अधिक विद्यार्थी राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करेंगे।

WhatsApp Group Join Now


विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ.सुनील कुमार ने भी सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विभिन्न विभागाध्यक्षों ने भी विद्यार्थियों की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया और सफल विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।


जैव प्रौद्योगिकी विभाग में 4 जेआरएफ व 1 यूजीसी-नेट। बॉटनी विभाग में 2 जेआरएफ। प्रबंधन विभाग में 1 यूजीसी-नेट। रसायन विभाग में 3 जेआरएफ व 1 यूजीसी-नेट। अंग्रेजी विभाग में 2 यूजीसी-नेट। शिक्षा विभाग में 2 यूजीसी-नेट व 1 सीएसआईआर-नेट। खाद्य एवं प्रौद्योगिकी विभाग में 1 यूजीसी-नेट। भूगोल विभाग में 3 यूजीसी-नेट। हिंदी विभाग में 2 यूजीसी-नेट। विधि विभाग में 3 यूजीसी-नेट। लाइब्रेरी साइंस में 1 जेआरएफ। गणित विभाग में 1 सीएसआईआर-नेट व 1 सीएसआईआर-जेआरएफ। म्यूजिक विभाग में 3 यूजीसी-नेट। लोक प्रशासन विभाग में 1 यूजीसी-नेट। पंजाबी विभाग में 5 यूजीसी-नेट व 1 जेआरएफ।  संस्कृत विभाग में 2 यूजीसी-नेट। ऊर्जा एवं पर्यावरण विभाग में 1 यूजीसी-नेट।