हरियाणा में सिरसा जिले के 49 विद्यार्थियों के आईडिया इंस्पायर अवार्ड मानक के तहत चयनित

हरियाणा प्रदेश से 814 विद्यार्थियों के आईडिया चयनित, सिरसा के 49 विद्यार्थियों के आईडिया चयनित
सिरसा। युवा सोच को नई उड़ान देने के मकसद से विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग भारत सरकार द्वारा शुरू की गयी इंस्पायर अवार्ड मानक योजना के अंतर्गत सत्र 2024-25 के लिए जिले से 1280 विद्यार्थियों ने अपने आईडिया/नवप्रवर्तनों को ऑनलाइन माध्यम से विभाग को भेजा था, जिसमें से सिरसा जिला से 49 विद्याथियों के आईडिया चयनित हुए हैं। बता दें हरियाणा के 22 जिलों से कुल 22066 विद्यार्थियों ने अपने आईडिया ऑनलाइन भेजे थे, जिसमें से कुल 814 विद्यार्थियों के आईडिया चयनित हुए हैं।
क्या है इंस्पायर अवार्ड मानक कार्यक्रम:
प्रोग्राम के नोडल अधिकारी एवं जिला विज्ञान विशेषज्ञ डा. मुकेश कुमार ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड मानक विज्ञान एवं प्रोधोगिकी विभाग भारत सरकार का एक राष्ट्रीय कार्यक्रम है। इसका उद्देश्य मेधावी छात्रों के अंदर छोटी आयु में ही विज्ञान की पढ़ाई के प्रति रूचि पैदा करना व वैज्ञानिक अनुसन्धान को अपना भविष्य बनाने के लिए प्रेरित व आकर्षित करना है स कार्यक्रम के तहत कक्षा 6 से 10वीं के मेधावी छात्र जिनके आईडिया चयनित होते हैं, उनको दस हजार रुपये की अवार्ड राशि प्रदान की जाती है स इस राशि का उपयोग छात्रों द्वारा विज्ञान का एक प्रोजेक्ट या मॉडल बनाने व उसे जिला स्तरीय प्रदर्शनी व प्रतियोगिता स्थल तक पहुंचाने के लिए किया जाता है। इसके तहत अवार्ड विजेता विद्यार्थी जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर हिस्सा लेता है। राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को महामहिम राष्ट्रपति द्वारा स मानित किया जाता है।
खंड अनुसार चयनित विद्यार्थी
खंड सरकारी स्कूल प्राइवेट स्कूल कुल स्कूल
बड़ागुढ़ा 01 00 01
डबवाली 03 04 07
ेऐलनाबाद 03 00 03
नाथूसरी चौपटा 16 01 17
ओढां 02 04 06
रानियां 03 01 04
सिरसा 08 03 11
कोट्स:
वेद सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी, सिरसा ने बताया कि इंस्पायर अवार्ड मानक योजना प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए एक मंच प्रदान करती है। सिरसा जिला से कुल 49 विद्यार्थियों के आईडिया इंस्पायर अवार्ड मानक के तहत चयनित हुए हैं। चयनित विद्यार्थियों एवं स बन्धित स्कूल को बधाई।