हिमाचल के अंदर फटा बादल, 5 की मौत, 50 व्यक्ति लापता
Aug 2, 2024, 10:00 IST
| 
देश की बड़ी खबरों में हिमाचल प्रदेश से हैं। जहां पर बादल फटने की कई घटनाओं में 5 व्यक्तियों की मौत हो गई है। इसी के साथ करीबन 50 व्यक्तिलापता होने की सूचना है।
बरसात के कारण कई मकान, पुल और सड़कें बह गई हैं, हिमाचल प्रदेश आपात अभियान केंद्र ने बताया कि कुल्लू के निरमंड, सैंज और मलाना एरिया, मंडी के पधर और शिमला जिले के रामपुर में बादल फटने की घटना हुई है।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार वीरवार को कांगड़ा, कुल्लू और मंडी जिलों में अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश, गरज के साथ छींटे और बिजली गिरने को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है।