home page

राजस्थान के चुरू में रोड पर एक वाहन के खड़े ट्रक से जोरदार टक्कर में 5 पुलिसकर्मियों की मौत

मृतक पुलिसकर्मी चुनावी बैठक में शामिल होने तारानगर जा रहे थे 

 | 
मृतक पुलिसकर्मी चुनावी बैठक में शामिल होने तारानगर जा रहे थे 

mahendra india news, new delhi

राजस्थान के चुरू जिले में रविवार तड़के सुबह दर्दनाक हादसा हुआ है। इस दौरान एक वाहन के एक खड़े ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। इस दर्दनाक हादसे के दौरान पांच पुलिस कर्मचारियों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। 

बताया जा रहा है कि चूरू के पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक ने बताया कि हादसा सुजानगढ़ सदर थाना क्षेत्र में हुआ। मृतक पुलिसकर्मी चुनावी बैठक में शामिल होने तारानगर जा रहे थे। इस दौरान सभी हादसे का शिकार हो गए। 


जानकारी के अनुसार मृतक पुलिसकर्मियों की पहचान खींवसर थाने के एएसआई रामचन्द्र, कांस्टेबल कुंभाराम, सुरेश मीना, थानाराम और महेंद्र के रूप में हुई है।


मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हादसे में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। 

सीएम ने इंटर मीडिया पर (पू्र्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर उन्होंने लिखा आज सुबह-सुबह चूरू के सुजानगढ़ सदर क्षेत्र में एक वाहन दुर्घटना में पुलिसकर्मियों के हताहत होने की दुखद खबर मिली। इस दुर्घटना में मारे गए सभी पुलिसकर्मियों के परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं। सीएम ने कहा है कि मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।