home page

राजस्‍थान में दोपहर तक 55.63 फीसद वोटिंग, सीकर में दो गुटों में झड़प-पुलिसकर्मी सहित 3 घायल

बूथ एजेंट और एक मतदाता की मौत

 | 
बूथ एजेंट और एक मतदाता की मौत

mahendra india news, new delhi

राजस्थान विधानसभा चुनाव में अभी मतदान प्रक्रिया चल रही है। शाम के छह बजे तक मतदान होगा। इस समय के दौरान जो मतदाता मतदान केंद्र में होंगे। वह अपने मतदान का प्रयोग कर सकेंगे। राजस्थान में मतदान के दौरान सीकर के फतेहपुर शेखावाटी में बोचीवाल भवन के पास पथराव होगा। इसके बाद यह पर भारी पुलिस बल को तैनात कर किया है। राजस्‍थान में दोपहर तक 55.63 फीसद वोटिंग हो चुकी है। 


फतेहपुर के डीएसपी रामप्रसाद ने कहा कि कुछ व्यक्तियों में कहासुनी के बाद पथराव हुआ। इसके बाद लोगों को खदेड़ा गया है, कई को हिरासत में भी लिया गया है। उन सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आगे ये भी बताया कि  मतदान जारी है, मतदान में कोई रुकावट नहीं है। लोगों से शांति बनाए रखने की अपील है। राजस्‍थान में विधानभा की 199 सीटों पर मतदान जारी है।


आपको बता दें कि राजस्थान में छिटपुट घटनाओं को छोड़ दिया जाए तो मतदान शांतिपूर्ण हो रहा है। धौलपुर जिले की बाड़ी विसा स्थित रजई कला गांव में फायरिंग होने की सूचना मिली है। सीकर के फतेहपुर शेखावाटी में दो गुटों में झड़प हो गई। दोनों ने एक-दूसरे पर पत्‍थर बरसा दिए है। जिससेे काफी तनाव हो गया। इस पथराव में एक कॉन्स्टेबल सहित तीन व्यक्ति घायल हो गए। 

WhatsApp Group Join Now


राजस्‍थान में मतदान के दौरान पाली‍ जिले में पोलिंग एजेंट की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई। सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र में बूथ संख्या 47 पर पोलिंग एजेंट शांति लाल सेंटर में ही बेहोश होकर गिर गए। इसके बाद उसके समीप के अस्पताल और फिर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

राजस्‍थान में विधानसभा चुनाव की 199 सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। विधानसभा की 199 सीटों पर 1,863 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। 

राजस्थान में दोपहर 3 बजे तक 55.63% मतदान-

अजमेर- 52.62%,अलवर- 58.13% मतदान

बांसवाड़ा- 59.76फीसद ,बारां- 61.05फीसद मतदान

बाड़मेर- 56.92फीसद ,भरतपुर- 54.85% मतदान

भीलवाड़ा- 54.70%,बीकानेर- 54.26फीसद मतदान

बूंदी- 57.03फीसद ,चित्तौड़गढ़- 55.49फीसद मतदान

चूरू- 56.17%,दौसा- 53.52% मतदान

धौलपुर- 62.75%,डूंगरपुर- 54.18फीसद मतदान

गंगानगर- 58.34फीसद ,हनुमानगढ़- 61.64% मतदान

जयपुर- 55.75%,जैसलमेर- 63.48% मतदान

जालोर- 52.23फीसद ,झालावाड़- 60.47% मतदान

झुंझुनूं- 55.73फीसद ,जोधपुर- 52.48% मतदान

करौली- 53.61फीसद ,कोटा- 56.35% मतदान

नागौर- 54.25%,पाली- 49.79फीसद मतदान

प्रतापगढ़- 60.11%,राजसमंद- 54.48फीसद मतदान

सवाईमाधोपुर- 53.27%,सीकर- 55.98फीसद मतदान

सिरोही- 53.55%,टोंक- 57.29फीसद ,उदयपुर- 53.28फीसद मतदान