सिरसा सीडीएलयू के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में एमबीए विभाग के 6 छात्रों का चयन

हरियाणा में सिरसा स्थित चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सौजन्य से गुरुवार को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की गई। इस संबंध में जानकारी देते हुए ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के डायरेक्टर डॉ0 सुनील कुमार ने बताया कि सिरसा की एक निजी कंपनी ने एमबीए विभाग के बीस विद्यार्थियों ने इस ड्राइव में भाग लिया। इस ड्राइव में कंपनी के मानव संसाधन प्रबंधक गजेंदर राव और सीए जीनिया के विद्यार्थियों का साक्षात्कार लिया गया।
इसमें छह विद्यार्थी दीपक कुमार, जानवी गर्ग, अंकित, जस्मीन, चारू, और मोनिका का चयन हुआ। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नरसी राम बिश्नोई ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य कि कामना की। विश्वविद्यालय के कुलसचिव राजेश कुमार बंसल ने भी चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने कंपनी के संचालको का धन्यवाद किया और एमबीए विभाग के चयनित छात्रो को बधाई दी और बताया कि कंपनी में ज्यादा से ज्यादा छात्रो का चयन करवाना हमारा लक्ष्य है और हम निरंतर प्रयास करते रहेंगे। इस ड्राइव के सफल आयोजन में एमबीए विभाग के प्राध्यापक डॉ. समीश खुंगर और सहायक कशिश गौड़ ने अहम भूमिका निभाई।