home page

सिरसा में सीईटी की 618 उम्मीदवार परीक्षा देने ही नहीं पहुंचे, सुबह की शिफ्ट में 14752 कुल स्टूडेंट्स बैठने थे

 | 
618 CET candidates did not appear for the exam in Sirsa, a total of 14752 students were supposed to appear in the morning shift

सिरसा में सीईटी की 618 उम्मीदवार परीक्षा देने ही नहीं पहुंचे, सुबह की शिफ्ट में 14752 कुल स्टूडेंट्स बैठने थे। जबकि सीईटी की परीक्षा के लिए 14134 उपस्थित हुए। 


सिरसा जिला प्रशासन की ओर से सीईटी परीक्षा की 3 शिफ्ट बहुत ही शानदार तरीके से आयोजित की गई। डीसी  और परीक्षा के नोडल अधिकारी डॉ सुभाष चन्द्र जिला परिषद सीईओ के दिशा निर्देश अनुसार सभी प्रकार की व्यवस्था बढ़िया रही। सफल परीक्षा के आयोजन का श्रेय पूरे जिला प्रशासन को जाता है। सिरसा पुलिस भी भयंकर गर्मी में जबरदस्त तरीके से ड्यूटी देती नजर आईं । बेहतर परिवहन सुविधा और सामाजिक संस्थाओं के सहयोग ने उसमे चार चांद लगा दिए।