7th Pay commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, DA में होगी बंपर बढ़ोत्तरी

सरकार महंगाई भत्ते में 4 फीसदी तक की बढ़ोत्तरी कर सकती है। इसके अलावा सरकार 8वें वेतन आयोग के गठने पर भी चौंकाने वाला फैसला ले सकती है। ऐसा हुआ तो कर्मचारियों के लिए साल 2024 वरदान साबित होगा।
महंगाई भत्ता हो जाएगा इतना
कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोत्तरी करने के बाद यह बढ़कर 54 प्रतिशत हो जाएगा। वर्तमान में कर्मचारियों को 50 फीसदी डीए का लाभ मिल रहा है।
8वें वेतन आयोग पर मिल सकती है खुशखबरी
केंद्र सरकार कर्मचारियों को अब 10 साल बाद 8वें वेतन आयोग पर खुशखबरी दे सकती है। इसके बाद सैलरी में बंपर बढ़ोत्तरी होगी।
इससे पहले वर्ष 2014 में 7वें वेतन आयोग का गठन किया गया, जिसे 2016 में लागू कर दिया था। सरकार ने नए वेतन आयोग के गठन पर अभी पत्ते नहीं खोले हैं, लेकिन कर्मचारी संगठन इसकी लगातार मांग करते आ रहे हैं।