home page

CDLU SIRSA में 88 वर्षीय ओमप्रकाश गर्ग ने जन्मदिवस पर किया पौधारोपण

 | 
88-year-old Omprakash Garg planted a tree on his birthday at CDLU SIRSA

Mahendra india news, new delhi
सिरसा, चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय, सिरसा में चल रहे पौधारोपण अभियान को नई दिशा और गति प्रदान करते हुए 88 वर्षीय सेवानिवृत्त ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमप्रकाश गर्ग ने अपने जन्मदिवस के उपलक्ष्य में लगभग 400 पौधे रोपित करवाने का संकल्प लिया। इस प्रेरणादायक पहल ने विश्वविद्यालय समुदाय और शहरवासियों के लिए पर्यावरण संरक्षण का एक अनुकरणीय संदेश दिया।


कार्यक्रम में CDLU के कुलपति प्रो. विजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजकुमार, एनवायरमेंटल सेल के सलाहकार मित्रसैन गर्ग, छात्र कल्याण निदेशक प्रो. राजकुमार, जनसंपर्क निदेशक डॉ. अमित, तथा हॉर्टिकल्चर विभाग के एक्सईएन सुरेंद्र नुहियाँ और जूनियर इंजीनियर प्रवीण, सुमन शर्मा सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। ओमप्रकाश गर्ग के साथ उनके पुत्र मित्रसेन गर्ग, पुत्रवधू विनोद कुमारी, पौत्र डॉ. अभिजीत गर्ग व पौत्रवधू डॉ. मीनल गर्ग, पड़पौतरी ओजस्वी गर्ग और पड़पौत्र धनंजय गर्ग ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई।


इस अवसर पर कुलपति प्रो. विजय कुमार ने कहा कि 88 वर्ष की आयु में भी पर्यावरण संरक्षण के प्रति ओमप्रकाश गर्ग जी का उत्साह और समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत है। पेड़-पौधे सिर्फ हरीतिमा ही नहीं, बल्कि जीवन, स्वच्छ हवा और स्वस्थ भविष्य के प्रतीक हैं। विश्वविद्यालय परिसर को हरा-भरा बनाने के साथ-साथ हम इसे पॉलिथीन व प्लास्टिक मुक्त करने का संकल्प लेते हैं। मैं सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और कर्मचारियों से आग्रह करता हूँ कि वे हर वर्ष कम से कम एक पौधा अवश्य लगाएं और उसकी देखभाल अपनी संतान की तरह करें। विश्वविद्यालय के एनवायरमेंटल मामलों के सलाहकार मित्रसैन गर्ग ने कहा कि विश्वविद्यालय में बड़े पैमाने पर पौधारोपण कर इसे हरियाली और स्वच्छता का उदाहरण बनाया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now