जननायक चौधरी देवीलाल विद्यापीठ में 8वाँ वार्षिक दीक्षांत समारोह, उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ की मौजूदगी में हुआ डिग्री वितरण

हरियाणा के सिरसा में स्थित जेसीडी विद्यापीठ, सिरसा में अब्दुल कलाम सभागार कक्ष में जेसीडी विद्यापीठ के विद्यार्थियों वार्षिक दीक्षांत समारोह-2025 का आयोजन हुआ , इस वार्षिक दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ उपस्थित हुए व विशिष्ट अतिथि के उनकी धर्मपत्नी श्रीमती सुदेश धनखड़ ने शिरकत की।
दीक्षांत समारोह की प्रतिष्ठित खेलरत्न श्री अभय सिंह चौटाला, श्रीमती कांता सिंह चौटाला, कैबिनेट मंत्री श्री रणबीर सिंह गंगवा,पूर्व मंत्री प्रो. संपत सिंह, श्री करण चौटाला तथा विद्यापीठ के चेयरमैन एवं रानियां के विधायक श्री अर्जुन सिंह चौटाला, श्री मनिंदर पाल सिंह बराड़, पूर्व संसद श्रीमती सुनीता दुग्गल, जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक डॉ. जयप्रकाश उपस्थित रहें।
वहीं इस कार्यक्रम में उनके साथ दीक्षांत समारोह के समन्वयक जेसीडी आईबीएम की प्राचार्या डॉ. हरलीन कौर के अलावा अन्य कॉलेजों के प्राचार्यगण एवं जेसीडी विद्यापीठ के रजिस्ट्रार श्री सुंधाशु गुप्ता, सीडीएलयू से विभिन्न अधिकारीगण एवं प्राध्यापकगण सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहें। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यातिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। वहीं इस मौके पर जेसीडी विद्यापीठ की वार्षिक रिपोर्ट का भी सभी अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों एवं संस्थान की उपलब्धियों का व्याख्यान किया गया है।
सर्वप्रथम मुख्यातिथि श्री जगदीप धनखड़ जी द्वारा स्व. चौ. ओम प्रकाश चौटाला जी स्मृति में एक संग्रहालय की आधारशिला रखी गई। यह संग्रहालय पूर्व मुख्यमंत्री स्व. चौ. ओम प्रकाश चौटाला के जीवन, उत्कृष्ट कार्योंऔर उनके समाज कल्याण के योगदान को दर्शाने के लिए बनाया गया है।
इस वार्षिक समारोह में 430 से अधिक विद्यार्थियों को उपाधियां प्रदान की गई तथा अनेक विद्यार्थियों को शिक्षा में बेहतर प्रदर्शन करते हुए विश्विद्यालय स्तर पर स्थान हासिल करने के लिए स्वर्ण पदक एवं प्रमाण-पत्र प्रदान करके सम्मानित किया गया।
डॉ. जय प्रकाश ने अपने संबोधन में इस मौके पर बतौर मुख्यातिथि पधारे उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे लिए बहुत ही बड़ी उपलब्धि है कि हमारे विद्यार्थियों को एक अनुभवी व्यक्तित्व के धनी तथा उच्च पदासीन शख्सियत से उपाधियां प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य हमारे विद्यार्थियों को केवल बेहतर शिक्षा ही प्रदान करना नहीं अपितु उनका सर्वांगीण विकास करके उनकी एक बेहतर पहचान कायम करना है।
जेसीडी विद्यापीठ के चेयरमैन चौधरी अर्जुन सिंह चौटाला ने संस्थान की तरफ से मुख्य उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़, उनकी अर्धांगिनी श्रीमती सुदेश धनखड़ व अन्य गणमान्य व्यक्तियों का अभिनंदन किया व विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उनको बधाई दी। उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि उन्हें उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए और जीवन में उच्च मूल्यों को अपना कर आगे बढ़ना चाहिए। उन्होंने चौधरी देवीलाल जी के शिक्षा के प्रति दृष्टिकोण को बताते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा शिक्षा को महत्व दिया और उसी को ध्यान में रखते हुए ही जेसीडी विद्यापीठ लगातार काम कर रहा है।उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के लिए ये एक बड़ा दिन है और ये मौका इसलिए भी अहम है क्योंकि उनको एक ऐसी हस्ती से रुबरु होने का मौका मिल रहा है जिन्होंने बहुत ही सामान्य रूप से अपनी जिंदगी का सफर शुरू किया और अपनी नेक नियति,ईमानदारी और सत्यनिष्ठा के दम पर विभिन्न पदों को सुशोभित करते हुए भारत के उपराष्ट्रपति के पद तक का सफर तय किया।
बतौर मुख्यातिथि अपने संबोधन में उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ने सर्वप्रथम जेसीडी विद्यापीठ की प्रबंधन समिति एवं दीक्षांत समारोह के आयोजकों को इस कार्यक्रम की हार्दिक बधाई देते हुए उपाधि प्राप्त करने वाले अभियार्थियों को भी उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं व बधाई प्रेषित की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि भारत इस वक्त संभावनाओं से भरा हुआ है और पूरी दुनिया के नजरें भारत पर हैं। इस वक्त भारत स्टार्टअप के लिए सबसे बड़ा इकोसिस्टम है और यहां पर इंटरनेट कंजप्शन विकसित देशों से भी ज्यादा है। भारत में डिजिटल ट्रांजेक्शन पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है। अरुण विद्यार्थियों से चौधरी देवीलाल जी के जीवन से प्रेरणा लेने का आवाहन करते हुए कहा कि उन्होंने हमेशा राष्ट्र को पहला दी और राष्ट्र को सर्वोपरि रखा। श्री जगदीप धनखड़ ने कहा कि उन्होंने चौधरी देवीलाल जी से बहुत कुछ सीखा है जो आज भी उनके लिए उपयोगी है। इसके साथ ही उन्होंने जेसीडी के विद्यार्थियों को नएं संसद भवन में आने का निमंत्रण भी दिया और कहा कि नया भवन भारत के 5 हजार साल के इतिहास को प्रतिबिंबित करता है।वहां पर विद्यार्थी आएं और मेरे साथ लॉन्च करें। उन्होंने अंत में आर्थिक राष्ट्रवाद का उदाहरण देते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का जिक्र किया और विद्यार्थियों को स्वदेशी अपनाने और वोकल फॉर लोकल का मंत्र अपने का संदेश दिया।
जन नायक चौधरी देवीलाल मेमोरियल ट्रस्ट के चेयरमैन श्री अभय सिंह चौटाला ने जेसीडी में पहुंचने पर उपराष्ट्रपति जी का अभिनंदन किया और विद्यार्थियों को बधाई दी। उन्होंने
जेसीडी विद्यापीठ को बनाए जाने के पीछे की मूल भावना का जिक्र करते हुए कहा कि चौधरी ओम प्रकाश चौटाला व चौधरी देवीलाल जी की यह सोच थी कि सिरसा जिले को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाया जाए क्योंकि यह जिला शिक्षा के मामले में काफी पिछड़ा था। उसी को ध्यान में रखते हुए सिरसा में बेहतरीन शिक्षण संस्थान स्थापित किए गए।
प्रो. संपत सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि जहां चौ देवीलाल के नाम पर बना ये ट्रस्ट हर तरीके से वेलफेयर कार्यों में सदैव अग्रणी भूमिका निभाता आ रहा है वहीं शिक्षा के क्षेत्र में इसका योगदान लगातार बढ़ता जा रहा है जिससे क्षेत्र के विद्यार्थियों को भरपूर फायदा मिल रहा है और यहां पढ़ें हुए विद्यार्थी भारत और दुनियां के कोने कोने में विभिन्न पदों पर कार्य कर रहे हैं।यह संस्थान सही मायनों में चौ. देवीलाल के सपनों को साकार कर रहा है।उन्होंने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनकी सफलता की कामना की और कहा कि ये समाज और देश आपका इंतजार कर रहा है, आप जहां भी जाएं हमेशा ग्रामीण क्षेत्र और जरूरत मंदों के लिए काम करते रहें।
वार्षिक दीक्षांत समारोह के अन्त में डॉ. हरलीन कौर ने मुख्यातिथि महोदय एवं अन्य अतिथियों का इस कार्यक्रम में पधारने पर हार्दिक आभार प्रकट किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्यातिथि महोदय एवं अन्य अतिथिगण को जेसीडी विद्यापीठ की प्रबंधन समिति एवं अन्य द्वारा स्मृति चिह्न प्रदान करके सम्मानित किया गया