home page

वुशू चैंपियनशिप में 9 टू 1 स्कॉल‍र्स हेवन स्कूल का शानदार प्रदर्शन

 | 
9 to 1 Scholars Haven School's impressive performance in Wushu Championship

Mahendta india news, new delhi
सिरसा। डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल में आयोजित सिरसा इंटर डिस्ट्रिक्ट वुशु चैम्पियनशिप-2025 में 9 टू 1 स्कॉलर्स हेवन स्कूल के विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय की प्रिंसिपल डा. अंजू शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्कूल के खिलाड़ी युक्ति ने स्वर्ण पदक, जेतिन ने रजत पदक, सहजदीप, ध्रुव और हाद्र्वित ने कांस्य पदक हासिल किए।

प्रिंसिपल डा. अंजू शर्मा ने सभी विजेता खिलाडिय़ों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह उपलब्धि उनकी लगन, अनुशासन और मेहनत का परिणाम है। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उनके इस गौरवपूर्ण प्रदर्शन पर गर्व व्यक्त किया। 9 टू 1 स्कॉलर्स हेवन स्कूल प्रबंधन ने भी सभी विजेता छात्रों को बधाई दी और आने वाले समय में और भी ऊंचाइयां छूने के लिए प्रेरित किया।