home page

काबुल से एक फ्लाइट में 13 वर्ष का बच्चा लैंडिंग गियर में दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा

 | 
A 13-year-old boy arrived at Delhi airport in the landing gear on a flight from Kabul.

mahendra india news, new delhi

दिल्ली एयरपोर्ट पर उस  वक्त हड़कंप मच गया। जब काबुल से एक फ्लाइट में 13 वर्ष का बच्चा लैंडिंग गियर में छिपा हुआ मिला। आखिर कैसे कोई टायर में बैठकर ट्रैवल कर सकता है? 

जानकारी के अनुसार पता चला है कि काबुल से दिल्ली आने वाली एक फ्लाइट के लैंडिंग गियर में छिपकर एक 13 साल का बच्चा भारत पहुंच गया। लोगों ने जब उसे देखा तो पूछताछ में मिले जवाब को सुनकर सब कोई दंग रह गया है। 

पूछताछ बच्चे से की गई। बच्चे ने बताया कि वो अफगानिस्तान के कुंदुज शहर का रहने वाला है. प्लेन के टेकऑफ करने से पहले ही वह लैंडिंग गियर में छिप गया था और वहीं बैठकर भारत आ गया, यह बात सुनकर हर कोई हैरान हो गया कि आखिरी ऐसा कैसे हो सकता है।