सिरसा महावीर दल रानियां रोड की एक CET परीक्षार्थी गलती से रानियां गर्ल्स स्कूल पहुंची, 112 की सहायता से रानियां से सिरसा सेंटर छोड़ा

 
A CET candidate from Sirsa Mahavir Dal Rania Road reached Rania Girls School by mistake, left Rania for Sirsa centre with the help of 112
 | 
NEWS
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में महावीर दल रानियां रोड की एक परीक्षार्थी गलती से रानियां राजकीय सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल आ गई थी। उसे छात्र को 112 पुलिस हेल्पलाइन की टीम में बलवंत सिंह  व  ठाकुर सिंह की सहायता से 12 मिनट में रानियां से सिरसा सेंटर पर पहुंचाया गया। इसके बाद छात्रा ने 112 पुलिस हेल्पलाइन टीम का धन्यवाद व्यक्त किया। 

हरियाणा प्रदेश में सीईटी की रविवार को परीक्षा का अंतिम दिन है। परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्रों में गहनता से जांच के बाद उम्मीदवारों को इंट्री मिल रही है। आज दो शिफ्ट में 6.73 लाख अभ्यर्थी पेपर देंगे। 

हरियाणा सरकार व जिला प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों की सुविधा के लिए किए गए इंतजाम से ष्टश्वञ्ज परीक्षार्थी व उनके अभिभावक बेहद संतुष्ट नजर आए और वे सीएम नायब सिंह सैनी की प्रशंसा करते दिखे। सरकार द्वारा परीक्षार्थियों को उनके शहर-गांव से परीक्षा केंद्र तक दी गई निशुल्क यात्रा सुविधा से परीक्षार्थियों के चेहरे पर संतुष्टि का भाव नजर आया। 

परीक्षार्थियों ने कहा कि मुख्यमंत्री की जनहितैषी सोच के कारण परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आई है, इसके लिए वे प्रदेश सरकार और जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हैं।

News Hub