home page

संगम स्कूल भरोखां में श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित

 | 
A colourful programme was organised on the occasion of Shri Krishna Janmotsav at Sangam School Bharokhan

Mahendra india news, new delhi
सिरसा गांव भरोखां स्थित संगम स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर बुधवार को भव्य एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के मुख्याध्यापक छगन सेठी ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पूजन अर्चन से किया। शुभारंभ के बाद विद्यालय के बालकों ने गणेश वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम को आध्यात्मिक वातावरण से भर दिया।

तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने भावपूर्ण भजन राधा ढूंढ रही, किसी ने मेरा श्याम देखा... गाकर उपस्थित जनसमूह को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। इसी क्रम में नन्हीं कन्याओं ने पंजाबी भजन चाटी चों मधानी लै गया एवं मनमोहक नृत्य नटखट-नटखट छैल-छबीला... प्रस्तुत किया, वहीं बालकों ने जोश से भरपूर देशभक्ति गीत मां तुझे सलाम पर अपनी प्रस्तुति दी। नर्सरी कक्षा के बच्चों ने छोटी-छोटी गैया, छोटे-छोटे ग्वाल... गीत पर अपनी मासूम अदाओं से सबका मन मोह लिया। इसके बाद विद्यालय के लडक़ों ने ऊर्जावान प्रस्तुति ये देश है वीर जवानों का, अलबेलों का, मस्तानों का... देकर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

छात्राओं ने एक बार फिर मंच संभालते हुए भजन नटखट-नटखट जमुना के तट पर और यह कृष्णा है, वह कृष्णा है, मतवाले नैना वाला पर नृत्य प्रस्तुत किया, जिसने दर्शकों को मानो वृंदावन की गलियों में पहुंचा दिया। पूरा कार्यक्रम आनंद, उल्लास और भक्ति से ओत-प्रोत रहा। विद्यालय प्रांगण में ऐसा माहौल था मानो सभी वृंदावन की रासलीला के साक्षी हों। कार्यक्रम के समापन पर सभी बच्चों एवं अभिभावकों के लिए स्वादिष्ट प्रसाद एवं भोजन की व्यवस्था की गई।

WhatsApp Group Join Now

विद्यालय की प्रबंध समिति की सचिव सुनीता सेठी ने इस अवसर पर कहा कि ऐसे सांस्कृतिक एवं धार्मिक आयोजन बच्चों में नैतिक मूल्यों, भक्ति भावना और भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान की भावना को प्रबल करते हैं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों, शिक्षकों और अभिभावकों का कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।