home page

स्वामी अचलानंद गिरि की स्मृति में रेलवे स्टेशन पर लगाया भंडारा

 | 
A community feast was organised at the railway station in the memory of Swami Achalanand Giri
mahendra india news, new delhi

सिरसा। स्वामी तुरियानन्द महाराज के आशीर्वाद से स्वामी अचलानंद गिरि महाराज की स्मृति में सिरसा रेलवे स्टेशन पर जरूरतमंदों व यात्रियों के लिए सर्व पितृ अमावस्या पर भंडारा लगाया गया। श्रद्धालु सुमन मित्तल ने बताया कि भंडारे का आयोजन स्वामी जी के श्रद्धालुओं द्वारा आपसी सहयोग से किया गया।

उन्होंने कहा कि स्वामी जी ने बिना किसी भेदभाव के सेवा कार्यों पर जोर दिया और बताया कि वैसे तो सेवा कार्य कभी भी किए जा सकते हैं पर श्राद्ध पक्ष की अमावस्या पर की गई सेवा का फल कई गुणा होता है व इससे पितृ भी प्रसन्न होते हैं। अतः सभी को ऐसे अवसर पर सेवा कार्य जरूर करने चाहिए।

भंडारे से पहले स्वामी जी  के जयकारे के साथ सभी के कल्याण के लिए प्रार्थना की गई। तत्पश्चात जरूरतमंद लोगों तथा यात्रियों को खीर, हलवा, फल तथा अन्य खाद्य सामग्री वितरित किए गए । सेवा कार्य में देव राज, वंदना, राजेश मल्होत्रा, ओम प्रकाश मेहता, वीरेंद्र वधवा, बिमला वधवा, डा. मनीष मल्होत्रा, बबलू, सुमन मित्तल ने भाग लिया।

WhatsApp Group Join Now