home page

रोडवेज महाप्रबंधक से मिला कर्मचारियों का प्रतिनिधिमंडल, आश्वासन

 | 
A delegation of employees met the Roadways General Manager and got assurance

mahendra india news, new delhi
सिरसा। हरियाणा रोडवेज यूनियन महासंघ 1004 के कार्यालय में एक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधान रिछपाल संधू ने कर्मचारियों के साथ आ रही समस्याओं पर विचार-विमर्श किया। प्रधान रिछपाल संधू के नेतृत्व में कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल रोडवेज महाप्रबंधक से कर्मचारियों को रात्रि भत्ता, ओवर टाइम, रोटेशन व गाडिय़ों के संचालन संबंधित आ रही समस्याओं को लेकर मिला। महाप्रबंधक ने सभी समस्याओं का जल्द से जल्द हल करवाने का आश्वासन दिया।

प्रधान रिछपाल ने बताया कि सबसे ज्यादा समस्या गाडिय़ों के मेंटेनेंस को लेकर आ रही है। डिपो में हर रोज करीब 20 गाडिय़ां डिटेन रहती है कर्मशाला में कर्मचारियों की 1992 के बाद भर्ती ने होना इसका बड़ा कारण है। कर्मशाला में कर्मचारियों की कमी के कारण गाडिय़ों का कार्य नहीं हो पाता है, जिससे बड़ी समस्या आ रही है। डिपो स्तर पर पूरे राज्य में यही हाल है। सभी डिपो में हर रोज यही समस्या आ रही है। इस अवसर पर उप प्रधान आत्माराम बैनीवाल, शेर सिंह खोड, सचिव सुरेंद्र बैरागी ने संयुक्त रूप से बताया कि सरकार कहीं ना कहीं महकमे को निजी हाथों में सौंपने की सोच रही है, जिस प्रकार से इलेक्ट्रिक बसों को 63 रुपए पर किलोमीटर के हिसाब से अदायगी की जा रही है, यह महकमे में घाटे का सौदा है।

उन्होंने बताया कि हरियाणा रोडवेज में हर दिन 2 लाख यात्री सफर करते हैं, इसमें विद्यार्थियों के 150 किलोमीटर तक पास फ्री हैं, बुजुर्गों को रियायती पास हैं कैंसर पीडि़त, थैलेसीमिया, पत्रकार, नंबरदार, एमपी, एमएलए, 100 प्रतिशत विकलांग आदि कितने वर्ग  है, जो हरियाणा रोडवेज की इस सुविधा का लाभ उठाते हैं, लेकिन प्राइवेट परमिट वाले इन सुविधाओं को इनकार कर रहे हैं। कितनी बार उच्च अधिकारियों का अवगत करवाया गया पर कोई समाधान नहीं निकला है।

WhatsApp Group Join Now

इस अवसर पर सह सचिव पवन कंबोज, ऑडिटर विकास यादव, सचिव सुरेंद्र बैरागी, लादूराम बनी, सुरेंद्र चेयरमैन, जीतम सिंह, कुलविंदर कोटली, महावीर कस्वां, अनिल सैनी, रणधीर सिंह, गौरी शंकर, संजय खारिया, कुलवंत सिंह आदि कर्मचारियों ने कहा कि प्राइवेट परमिट वाले पास मान्य नहीं करते हैं और कहते है कि हरियाणा रोडवेज के पास मान्य नहीं है, लेकिन प्राइवेट परमिट में प्राइवेट परमिट धारक को पास जारी करने का भी प्रावधान है। आरटीओ को प्राइवेट परमिट धारकों को सभी प्राइवेट सोसाइटी का सांझा पास जारी करने का आदेश जारी करना चाहिए, ताकि छात्र-छात्राओं को असुविधा न हो। इस मौके पर कर्मचारियों ने डिपो में रात्रि भत्ता न मिलने पर चिंता जताई। त्योहारी सीजन में कर्मचारियों में इससे निराशा है।