home page

हसला जिला सिरसा प्रधान कुलदीप सिहाग के नेतृत्व में शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता साईं से मुलाकात की

A delegation of teachers led by Hasla District Sirsa President Kuldeep Sihag met District Education Officer Sunita Sai
 | 
बरसात व पहाड़ों पर बर्फबारी से बढ़ने लगी ठंड 

mahendra india news, new delhi

 हसला जिला सिरसा प्रधान कुलदीप सिहाग के नेतृत्व में जिला सिरसा से शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने जिला शिक्षा अधिकारी सुनीता साईं डिप्टी डीईओ विनोद श्योराण डीपीसी सुभाष फुटेला से मुलाकात की। जिला प्रधान कुलदीप सिहाग ने नवनियुक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती सुनीता साईं को बधाई देते हुए  शिक्षकों को जिला स्तर पर आने वाली समस्याओं से अवगत कराते हुए यथाशीघ्र समाधान हेतु निवेदन किया है।

 

 

जैसे अध्यापकों के सी सी एल केस काफी समय तक लंबित पड़े रहना,समय पर उच्च विभाग को प्रेषित ना करना,अध्यापकों के ए सी पी केस की फाइल समय पर संबंधित उच्च विभाग को ना भेजना ,लंबे समय तक ए सी पी डयू होने के बावजूद ए सी पी ना लगना,एल टी सी केस मेरिट आधार पर सैंक्शन ना होना,मेडिकल रीइंबर्समेंट की फाइल्स पर, अध्यापकों के अभिभावकों की वृद्धावस्था पेंशन को इनकम मान कर ऑब्जेक्शन लगाना (क्योंकि वृद्धावस्था पेंशन इनकम के दायरे में नहीं आती) इत्यादि।

सभी बातों का जिला शिक्षा अधिकारी ने यथाशीघ्र समाधान करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर राज्य कार्यकारिणी सचिव प्रहलाद बैनिवाल, ब्लॉक प्रधान पंकज मेहता, जसवीर सिंह, सतपाल , संदीप झोरड़, जिला कार्यकारिणी पदाधिकारियों , राजकुमार मेहता, रोशन लाल पुनिया, दयाराम, चरणजीत, अरुण मेहता,अंकुर छाबड़ा, सुजीत कौशिक, प्रेम राजपूत, राजेश सिहाग, राजेन्द्र गोदारा, हरपाल मेहता, प्रदीप, शंकरनाथ झा,दयाराम कुकणा ,राजकुमार डुडेजा, द्रोण प्रसाद कोईराला, हनुमान शर्मा आदि प्रवक्ता उपस्थित रहे।

WhatsApp Group Join Now