सिरसा में रोडवेज कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर रोडवेज महाप्रबंधक से मिला यूनियन का प्रतिनिधिमंडल, महाप्रबंधक ने दिया ये आश्वासन

 | 
A delegation of the union met the Roadways General Manager regarding the problems of Roadways employees in Sirsa, the General Manager gave this assurance
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में रोडवेज कर्मचारी यूनियन हरियाणा (रजि. 1004) महासंघ (सिरसा डिपो) के वरिष्ठ प्रधान आत्मा राम बैनीवाल की अध्यक्षता में सचिव सुरेंद्र कुमार बैरागी, ऑडिटर लादूराम, कोषाध्यक्ष शेर सिंह खोड, प्रेस सचिव सुरेंद्र कुमार डूडी ने डिपो में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान हेतु सिरसा जीएम अजय दलाल से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा। 


कर्मचारियों की प्रमुख मांगों दिसंबर 2024 से कर्मचारियों का रात्रि भता बकाया वह दिया जाए, 13 अप्रैल को जो बेस प्रधानमंत्री की रैली में गई और 14 अप्रैल को वापस आई उन कर्मचारियों को रात्रि भता दिया जाए, ई-टिकटिंग मशीन जो रिपेयरिंग के लिए भेजी थी, वह 72 मशीनों को जल्द से जल्द वापिस मंगवाया जाए या उनकी जगह नई मशीन मंगवाई जाए। 1.7 का नोर्म जो बनाया गया है, वह नॉर्म दोबारा तैयार करें, जिन चालक-परिचालक को अपना मूल कार्य छुड़वाकर अंदर ड्यूटी में लगाए गए हैं, उन कर्मचारियों को नॉर्म से बाहर रखकर फिर से नॉर्म तैयार करें, ताकि रूट पर चलने वाले चालक-परिचालक को ओवर टाइम मिल सके।


 सिरसा से ऐलनाबाद वाया मल्लेकां सुबह 5.40 पर जो बस बंद है, उसको फिर से चलाया जाए, सर्विस स्टेशन की जो वाशिंग मशीन पिछले कुछ महीनों से खराब है उसको ठीक करवाया जाए, डिपो में पीने के पानी का सुचारू रूप से प्रबंध किया जाए, कौशल व जूनियर कर्मचारियों को अन्य ड्यूटी की बजाय अपने मूल कार्य पर लगाएं, जो सीनियर और बीमार कर्मचारियों को लाइट ड्यूटी में लगाएं आदि। इन मुद्दों पर जीएम से वार्तालाप हुई और जीएम ने इन मांगों को तुरंत प्रभाव से लागू करने का आश्वासन दिया। महाप्रबंधक अजय दलाल ने कहा कि कर्मचारी विभाग की रीढ़ है। उन्होंने मौके पर ही 5.40 ऐलनाबाद की गाड़ी के लिए मौखिक आदेश कर दिए और कर्मचारियों की नाइट के सिलसिले में संबंधित अधिकारी को आगे की कार्रवाई करने के लिए आदेश दे दिए। महाप्रबंधक ने कर्मचारी यूनियन महासंघ का कर्मचारियों की मांगों के लिए ध्यान देने के लिए धन्यवाद किया और आश्वासन दिया कि कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

WhatsApp Group Join Now