mahendra india news, new delhi हरियाणा के सिरसा में रोडवेज कर्मचारी यूनियन हरियाणा (रजि. 1004) महासंघ (सिरसा डिपो) के वरिष्ठ प्रधान आत्मा राम बैनीवाल की अध्यक्षता में सचिव सुरेंद्र कुमार बैरागी, ऑडिटर लादूराम, कोषाध्यक्ष शेर सिंह खोड, प्रेस सचिव सुरेंद्र कुमार डूडी ने डिपो में कार्यरत कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान हेतु सिरसा जीएम अजय दलाल से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा।
कर्मचारियों की प्रमुख मांगों दिसंबर 2024 से कर्मचारियों का रात्रि भता बकाया वह दिया जाए, 13 अप्रैल को जो बेस प्रधानमंत्री की रैली में गई और 14 अप्रैल को वापस आई उन कर्मचारियों को रात्रि भता दिया जाए, ई-टिकटिंग मशीन जो रिपेयरिंग के लिए भेजी थी, वह 72 मशीनों को जल्द से जल्द वापिस मंगवाया जाए या उनकी जगह नई मशीन मंगवाई जाए। 1.7 का नोर्म जो बनाया गया है, वह नॉर्म दोबारा तैयार करें, जिन चालक-परिचालक को अपना मूल कार्य छुड़वाकर अंदर ड्यूटी में लगाए गए हैं, उन कर्मचारियों को नॉर्म से बाहर रखकर फिर से नॉर्म तैयार करें, ताकि रूट पर चलने वाले चालक-परिचालक को ओवर टाइम मिल सके।
सिरसा से ऐलनाबाद वाया मल्लेकां सुबह 5.40 पर जो बस बंद है, उसको फिर से चलाया जाए, सर्विस स्टेशन की जो वाशिंग मशीन पिछले कुछ महीनों से खराब है उसको ठीक करवाया जाए, डिपो में पीने के पानी का सुचारू रूप से प्रबंध किया जाए, कौशल व जूनियर कर्मचारियों को अन्य ड्यूटी की बजाय अपने मूल कार्य पर लगाएं, जो सीनियर और बीमार कर्मचारियों को लाइट ड्यूटी में लगाएं आदि। इन मुद्दों पर जीएम से वार्तालाप हुई और जीएम ने इन मांगों को तुरंत प्रभाव से लागू करने का आश्वासन दिया। महाप्रबंधक अजय दलाल ने कहा कि कर्मचारी विभाग की रीढ़ है। उन्होंने मौके पर ही 5.40 ऐलनाबाद की गाड़ी के लिए मौखिक आदेश कर दिए और कर्मचारियों की नाइट के सिलसिले में संबंधित अधिकारी को आगे की कार्रवाई करने के लिए आदेश दे दिए। महाप्रबंधक ने कर्मचारी यूनियन महासंघ का कर्मचारियों की मांगों के लिए ध्यान देने के लिए धन्यवाद किया और आश्वासन दिया कि कर्मचारियों की मांगों को पूरा करने का प्रयास किया जाएगा।

mahendra india news, new delhi मौसम में एक बार फिर से बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम में बुधवार यानि 30 अप्रैल अक्षय तृतीया के दिन भी बदलाव रहेगा। मौसम में उत्तर भारत के मैदानों जैसे पंजाब, हरियाणा,

mahendra india news, new delhi हरियाणा में सिरसा के जिला शूटिंग बॉल एसोसिएशन की ओर से सिद्धार्थ कुलड़िया को सर्वसम्मति से जिला प्रधान नियुक्त किया गया है। इसकी औपचारिक घोषणा गांव पनिहारी में आयोजित सब

mahendra india news, new delhi वैशाख मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि बुधवार यानि, 30 अप्रैल 2025 को अक्षय तृतीया का त्यौहार मनाया जाएगा। प्रसिद्ध वास्तुकार डा. पुनीत गोयल ने बताया कि भगवान विष्णु और

mahendra india news, new delhi हरियाणा के सिरसा में आईटी एसोसिएशन सिरसा ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में सभी कंप्यूटर दुकानों को पूरी तरह से बंद रखा। एसोसिएशन के सदस्यों ने मिलकर इस हमले में

mahendra india news, new delhi स्वस्थ मस्तिष्क स्वस्थ शरीर में ही निवास करता है और शतरंज में जीत के लिए न केवल स्वस्थ मस्तिष्क होना चाहिए, बल्कि जो व्यक्ति योग एवं ध्यान साधना का समय समर्पित करते हैं

mahendra india news, new delhi हरियाणा की बड़ी खबरों में चरखी दादरी का एयरफोर्स का जवान नवीन श्योराण शहीद चरखी दादरी जिले के गांव काकड़ोली हुक्मी का बेटा और एयरफोर्स जवान नवीन श्योराण लेह लद्दाख में श

Roadways officials are disobeying the orders given by Haryana CM Naib Saini, students are angry due to not running buses

mahendra india news, new delhi हरियाणा प्रदेश में एक बार फिर से मौसम बदलने वाला है। धूलभरी आंधी चलने के साथ बरसात होगी। इसके लिए हरियाणा के कृषि मौसम विज्ञान विभाग चौधरी चरणसिंह हरियाणा कृषि विश्वविद

mahendra india news, new delhi ऐलनाबाद विधानसभा के सबसे बड़े गांव जमाल में पेयजल किल्लत चल रही है। गांव में पीने के पानी की पेयजल केंद्र से सप्लाई नहीं होने पर ग्रामीण टैंकरों से खरीदकर पानी पी रहे है

mahendra india news, new delhi राशिफल में आज मंगलवार 29 अप्रैल 2025 का दिन कई राशि वालों के लिए बहुत ही अच्छा रहेगा। आज का दिन मेष, मिथुन और मकर राशि के जातको के लिए विशेष रूप से कामयाबी वाला रहने वा

mahendra india news, new delhi मौसम में आज मंगलवार यानि 29 अप्रैल 2025 को भी कई जगह पर मौसम खराब रहेगा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार हरियाणा, राजस्थान में धूलभरी आंधी चलने की संभावना जताई जा रही है। इस

Latest Petrol Diesel Rates of 29th April 2025: Petrol Diesel Rates Fluctuate

Note it now, when will the Haryana Board 10th and 12th results be released? This is the expected date

mahendra india news, new delhi आईपीएल में एक से बढ़कर एक मुकाबले हो रहे हैं। आईपीएल के अंदर सोमवार रात्रि को गुजरात व राजस्थान के बीच मुकाबला हुआ। गुजरात के विजय रथ को राजस्थान ने नहीं बल्कि राजस्थान

mahendra india news, new delhi हरियाणा के सिरसा में जेसीडी विद्यापीठ स्थित जेसीडी मैमोरियल कॉलेज में नए विद्यार्थियों के लिए आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम रॉक एंड रोल का समापन हो गया। समापन दिवस के कार्

Sirsa police seized heroin worth crores of rupees, heroin was being brought from Pakistan

mahendra india news, new delhi हरियाणा के सिरसा में श्री गौशाला प्रेमी संघ परिवार सिरसा ने कश्मीर के पहलगाम में पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवादियों द्वारा निर्दोष पर्यटकों पर अन्धाधुन्ध गोलीबारी क

mahendra india news, new delhi हरियाणा के सिरसा में सीड, पेस्टीसाइड व फर्टिलाइजर डीलर्स एसोसिएशन सिरसा शहरी ने सोमवार को श्री श्याम बगीची में एक शोक सभा का आयोजन किया, इस सभा में सबसे पहले पहलगाम में

mahendra india news, new delhi पहलगाम आतंकी हमले को लेकर बड़ा खुलासा आतंकियों के पास ्र एके-47, एम 4 राइफल्स थीं एनआईए को ्र एके-47 और एम 4 राइफल्स के कारतूस मिले जंगलों में 22 घंटे पैदल चलकर बैसरन पह

Haryana state got huge benefit from cancellation of Indus Water Treaty, water of Sutlej will come in this river