पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली के सामने गुलाबी सुंडी से खराब नरमा का पौधा लेकर पहुंचा किसान, देवेंद्र बबली ने ये दिया आश्वासन
मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल आज से तीन दिन के लिए खुला

mahendra india news, new delhi
हरियाणा के पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने ऐलनाबाद हल्का के गांवों में जनसंवाद कार्यक्रम किया। इस दौरान उनके साथ समाजसेवी मीनू बैनीवाल भी मौजूद रहे। इस दौरान जैसे ही गांव जमाल में जनसंवाद कार्यक्रम खत्म हुआ। इसी दौरान एक किसान हाथों में गुलाबी सुंडी से खराब नरमा का पौध लेकर पहुंचा। किसान पंचायत मंत्री को कहा कि हमारी खड़ी फसल खराब हो गई है। अब हम कहां जाए। इसके लिए विशेष गिरदावरी करवाई जाए।
पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने आश्वासन देते हुए कहा कि आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है। इसके लिए किसान कपास में हुए नुकसान की जानकारी क्षति पूर्ति पोर्टल पर डाल सकेंगे। क्षति पूर्ति पोर्टल 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक खुला रहेगा। इसमें क्षतिपूर्ति पोर्टल की व्यवहारिकता को जांचने के लिए कपास के नुकसान की वीडियोग्राफी करवाई जाएगी
उधर हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने चंडीगढ़ में बयान देते हुए कहा कि किसानों को कपास की फ़सल में हुए नुकसान का मुआवजा मिलेगा। क्षति पूर्ति पोर्टल 1 अक्टूबर से 30 नवंबर तक खुला रहेगा। इसी के साथ मेरी फ़सल मेरा ब्यौरा पोर्टल भी खोल दिया गया है। इस पोर्टल को 30 सितंबर तक खोला गया है। इस पोर्टल पर किसान अपनी बाजरे और धान की फसल का ब्यौरा दर्ज कर सकेंगे। किसानों को मंडियों में किसी तरह की दिक्कत ना आए इसके लिए मेरी फ़सल मेरा ब्यौरा पोर्टल खोला गया है।