home page

सिरसा जेसीडी विद्यापीठ में रानियां के विधायक अर्जुन चौटाला के लिए सम्मान समारोह आयोजित, ये बोले अर्जुन सिंह चौटाला

 | 
Honor ceremony organized for Queens MLA Arjun Chautala at Sirsa JCD Vidyapeeth, Arjun Singh Chautala said this
mahendra india news, new delhi

हरियाणा के सिरसा में प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान JCD विद्यापीठ ने हाल ही में रानिया से नवनिर्वाचित विधायक व जेसीडी विद्यापीठ के चेयरमैन अर्जुन सिंह चौटाला को सम्मानित करने के लिए एक भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में उनकी राजनीतिक उपलब्धि और संस्था के अध्यक्ष के रूप में उनके निरंतर समर्पण का जश्न मनाया गया। 

Honor ceremony organized for Queens MLA Arjun Chautala at Sirsa JCD Vidyapeeth, Arjun Singh Chautala said this

इस समारोह में गणमान्य व्यक्तियों, संकाय सदस्यों, छात्रों और विभिन्न सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति रही, जो इस महत्वपूर्ण अवसर पर अपनी शुभकामनाएं देने के लिए एकत्र हुए।इस अवसर पर दीपावली मिलन समारोह भी आयोजित किया  गया जिसमें सभी कॉलेजों के कर्मचारियों और छात्रों के बीच शुभकामनाएँ साझा की गईं। इस कार्यक्रम में कुलपति डॉ. सुधांशु त्रिवेदी और सभी कॉलेजों के प्राचार्यगण डॉ. अरिंदम सरकार, डॉ. अनुपमा सेतिया,डॉ. डॉ. शिखा गोयल, डॉ. हरलीन कौर, डॉ. वीरेंद्र सिंह मौजूद रहे। वहीं विशिष्ट अतिथियों में सीडीएलयू से डॉ. ईश्वर मालिक, समाज सेवी श्री जसवीर सिंह जस्सा, श्री कश्मीर सिंह करीवाला भी मौजूद रहे।

Honor ceremony organized for Queens MLA Arjun Chautala at Sirsa JCD Vidyapeeth, Arjun Singh Chautala said this

JCD विद्यापीठ के महानिदेशक डॉ. जय प्रकाश ने श्री अर्जुन सिंह चौटाला को विधायक चुने जाने पर अपनी हार्दिक बधाई दी और उनके नेतृत्व में संस्थान की उपलब्धियों और विकास पर भी प्रकाश डाला। डॉ. जय प्रकाश ने बताया कि उनके प्रगतिशील दृष्टिकोण ने न केवल संस्थान के शैक्षणिक मानकों को ऊंचा किया है, बल्कि छात्रों को विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए एक अनुकूल वातावरण बनाने में भी मदद की है और कहा कि अब एक विधायक के रूप में भी हम उनके दृष्टिकोण का समर्थन करते रहेंगे।डॉ.जय प्रकाश ने संस्थान की सफलता में योगदान देने वाले सभी कर्मचारियों और छात्रों की प्रशंसा की, जिनके प्रयासों के चलते जेसीडी विद्यापीठ क्षेत्र के अग्रणी शैक्षणिक संस्थानों में से एक बन गया। दिवाली के अवसर पर इस खुशी को बढ़ाते हुए, डॉ. जय प्रकाश ने उपस्थित सभी लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी सदस्यों और छात्रों को अपने शैक्षणिक प्रयासों में कड़ी मेहनत, अनुशासन और सहयोग के मूल्यों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया।

WhatsApp Group Join Now

Honor ceremony organized for Queens MLA Arjun Chautala at Sirsa JCD Vidyapeeth, Arjun Singh Chautala said this

नवनिर्वाचित विधायक व JCD विद्यापीठ के चेयरमैन 
JCD के चेयरमैन अर्जुन सिंह चौटाला ने अपने संबोधन में जेसीडी विद्यापीठ  द्वारा उन्हें सामूहिक रूप से दिए गए सम्मान के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि मैं विधायक बाद में हूं आपका साथी पहले हूं। उन्होंने अपने अब तक के पूरे सफर में संस्थान के प्रबंधन, कर्मचारियों और छात्रों के अटूट समर्थन के लिए उनका आभार व्यक्त किया। श्री अर्जुन चौटाला ने सार्वजनिक सेवा में अपने सफर और जेसीडी विद्यापीठ के साथ उनके जुड़ाव को अपने जीवन का अहम हिस्सा बताया। उन्होंने एक राजनेता और इस संस्थान के चेयरमैन के रूप में संस्थान और पूरे क्षेत्र के विकास के लिए और अधिक काम करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने बताया कि उनका प्राथमिक उद्देश्य चौधरी देवीलाल के दिखाए गए रास्ते पर चलते हुए शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाना, नवीन शिक्षण पद्धतियों को पेश करना और ग्रामीण और शहरी पृष्ठभूमि से अधिक छात्रों को समायोजित करने के लिए बुनियादी ढांचे का विस्तार करना है।उन्होंने कहा कि जन कल्याण और शिक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता स्पष्ट थी क्योंकि उन्होंने अधिक शैक्षिक अवसर तैयार करने, शिक्षा को सभी के लिए सुलभ बनाने के लिए अपनी महत्वाकांक्षा बताई।

इस दौरान विद्यार्थियों की विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों ने कार्यक्रम को और शानदार रूप दिया और सभी कर्मचारियों को दीपावली के अवसर पर मिठाई का वितरण भी किया गया।सम्मान समारोह के समापन पर डॉ.जय प्रकाश ने अर्जुन सिंह चौटाला को उनके विशाल दृष्टिकोण का समर्थन करने के लिए संस्थान की प्रतिबद्धता को दोहराया और विश्वास व्यक्त किया कि जेसीडी विद्यापीठ उनके मार्गदर्शन में नई ऊंचाइयों की तरफ लगातार बढ़ता रहेगा। मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उनके साथ कशमीर सिंह करीवाला, जसबीर जस्सा, मनीषा गोदारा , डॉक्टर ईश्वर सिंह मलिक के इलावा अन्य स्टाफ और विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।