home page

राजकीय नेशनल महाविद्यालय सिरसा में डॉ. बलदेव सिंह के सम्मान में भव्य विदाई समारोह का आयोजन

 | 
A grand farewell ceremony was organised in honour of Dr. Baldev Singh at Government National College, Sirsa
mahendra india news, new delhi

राजकीय नेशनल महाविद्यालय, सिरसा में प्राचार्य प्रो. हरजिंदर सिंह की अध्यक्षता में शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष डॉ. बलदेव सिंह के सेवानिवृत्ति के उपलक्ष में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के लोक संपर्क अधिकारी प्रोफेसर रमेश सोनी ने बताया कि डॉ. बलदेव सिंह उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा में लगभग 21 वर्ष की शानदार सेवाएं प्रदत्त करने के उपरान्त सेवानिवृत्त हुए। एक योग्य एकेडमिक व स्पोर्ट्स प्रोफेशनल के तौर पर डॉ. बलदेव सिंह का कैरियर अत्यंत प्रभावशाली, गरिमामय एवं प्रेरणास्पद रहा है।

अपने कार्यकाल के दौरान डॉ. बलदेव सिंह ने कई जिला, राज्य एवं राष्ट्र स्तरीय खेल कार्यक्रमों का आयोजन किया है। उनके कुशल मार्गदर्शन में पले बढ़े कई हॉकी खिलाड़ियों ने राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। डॉ. बलदेव सिंह द्वारा पोषित दो खिलाड़ी ओलंपिक एवं आठ खिलाड़ी हॉकी के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके हैं। 2010 में ओलंपियन सरदार सिंह के कोच के रूप में हरियाणा सरकार में द्वारा इन्हें ₹200000 पुरस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। 2019 में उड़ीसा के पूर्व गवर्नर महामहिम प्रो. गणेशी लाल के द्वारा डॉ. बलदेव सिंह को "सिरसा गौरव अवार्ड" से सम्मानित किया गया। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र द्वारा भी विभिन्न आयोजनों एवं उपलब्धियां के लिए 9 बार सम्मान प्राप्त कर चुके हैं। 26 जनवरी 2011 को जिला प्रशासन द्वारा गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित किया गया।

सिरसा जिला के गाँव संत नगर में जन्मे डॉ. बलदेव सिंह ने कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र से 1986 में बीए; 1988 में शारीरिक शिक्षा में एमए और 2003 में पीएच-डी की उपाधि हासिल की। उन्होंने 2003 में एनआईएस पटियाला से हॉकी कोचिंग में डिप्लोमा भी हासिल किया। डॉ. बलदेव सिंह ने नामधारी स्पोर्ट्स अकेडमी, श्री जीवन नगर (सिरसा) व राजकीय उच्च विद्यालय, नकौड़ा में हॉकी कोच व पीटीआई के तौर पर भी अपनी सेवाएं प्रदान कीं और अगस्त 2004 में उच्चतर शिक्षा विभाग, हरियाणा में नियुक्ति पाते हुए फ़िरोज़ गाँधी मेमोरियल राजकीय महाविद्यालय, आदमपुर में कार्यभार ग्रहण किया। अगस्त 2010 से अपनी सेवानिवृत्ति तक डॉ. बलदेव सिंह ने राजकीय नैशनल महाविद्यालय, सिरसा में अपनी सेवाएं प्रदान कीं। एक पुस्तक के अलावा उनके कई शोध-पत्र प्रकाशित हो चुके हैं। साथ ही वह नौं शोध पत्र राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में प्रस्तुत कर चुके हैं।

WhatsApp Group Join Now

विदाई समारोह में डॉ. बलदेव सिंह के साथ उनकी धर्मपत्नी कुलविंदर सिंह, बेटी डॉ. अविनाश कौर, बेटा विश्वजीत सिंह, माताजी जगदीश कौर, बड़े भाई हीरा सिंह, जीजा जी एवं समधी सहित उनके मित्र व पूर्व प्राध्यापक वाणिज्य विभाग डॉ. कृष्ण गोपाल ने भी शिरकत की। महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यों द्वारा सभी अतिथियों का विधिवत स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्राचार्य प्रो. हरजिंदर सिंह, डॉ. हरविंदर सिंह, प्रो. सुरेंद्र कुमार, डॉ. विकास नैन, डॉ. अनीता मडिया, डॉ. जीतराम शर्मा, डॉ. बब्लेश झोरङ, प्रौ. परमजीत कौर व प्रो. रमेश सोनी ने वक्तव्य एवं गीतों के माध्यम से डॉ. बलदेव सिंह के साथ अपने संस्मरण सांझा किए। डॉ. नवीन मक्कड़ ने चलचित्र के माध्यम से डॉ. बलदेव सिंह की संपूर्ण जीवन यात्रा का आकर्षक व भावपूर्ण प्रस्तुतीकरण किया।

कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय परिवार की तरफ से डॉ. बलदेव सिंह, उनके जीवन साथी कुलविंदर कौर पुत्री डॉ. अविनाश कौर व पुत्र विश्वजीत सिंह को उपहार देकर सम्मानित किया एवं समस्त महाविद्यालय परिवार ने उनके आगामी सफल, सुखद, स्वस्थ, स्वर्णिम, उज्ज्वल भविष्य एवं दीर्घायु हेतु शुभकामनाएं व्यक्त की।