सिरसा के ब्रह्मकुमारी संस्थान में कृष्णा दीदी जी की 13वीं पुण्य स्मृति पर हुआ भव्य सम्मान समारोह

 | 
A grand felicitation ceremony was organized at Brahma Kumari Institute, Sirsa on the 13th death anniversary of Krishna Didi Ji
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में सिरसा के ब्रह्मकुमारी संस्थान के सद्भावना भवन में आदरणीय कृष्णा दीदी जी की 13वीं पुण्य स्मृति पर एक भव्य सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर नगर परिषद चेयरमैन शांति स्वरूप जी विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के दौरान नगर परिषद सदस्यों का भी सम्मान किया गया। मंच पर नगर परिषद चेयरमैन शांति स्वरूप जी, मुख्य संचालिका सद्भावना भवन प्रीति जी, नगर परिषद सदस्य कविता जी, ट्रस्टी सद्भावना भवन सुभाष जी और ओम प्रकाश जी विराजमान रहे।

A grand felicitation ceremony was organized at Brahma Kumari Institute, Sirsa on the 13th death anniversary of Krishna Didi Ji

इस मौके पर नगर परिषद चेयरमैन शांति स्वरूप जी ने सद्भावना और समाज में नैतिक मूल्यों के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए। इसके अलावा, विभिन्न वक्ताओं ने आध्यात्मिक विषयों पर प्रेरणादायक विचार साझा किए, जिससे उपस्थित लोगों को नई ऊर्जा और मार्गदर्शन मिला।
कार्यक्रम में नगर परिषद के पार्षद भी  शामिल हुए। आयोजन का सफल संचालन ब्रह्मकुमारी संस्थान के सदस्यों द्वारा किया गया।

 

News Hub