home page

चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय में नवप्रवेशी छात्रों का स्वागत करते हुए भव्य फ्रेशर पार्टी का आयोजन

 | 
A grand fresher's party was organised at Chaudhary Devi Lal University to welcome the newly admitted students.

mahendra india new delhi
सिरसा: चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय के B.Sc. Physical Health and Sports Education 3rd Semester (USGS) विभाग में नवप्रवेशी छात्रों का स्वागत करते हुए भव्य फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विभागाध्यक्ष  प्रोफेसर मोनिका के स्वागत भाषण से हुई, जिसमें उन्होंने छात्रों का हार्दिक स्वागत किया और उन्हें कॉलेज जीवन में सक्रिय और सफल बनने के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथियों ने नवप्रवेशी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दी और कहा कि नए छात्र विश्वविद्यालय में नई ऊर्जा और पहचान लेकर आते हैं।


फ्रेशर पार्टी में सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, नृत्य, गायन और फैशन शो आयोजित किए गए, जिससे पूरे माहौल में उल्लास और उत्साह छा गया। सीनियर छात्रों ने जूनियर्स का उत्साहवर्धन किया और अपने अनुभव साझा किए। नवप्रवेशी छात्रों ने भी अपनी प्रतिभा और परिचय से कार्यक्रम को और रंगीन और यादगार बना दिया।


इस अवसर पर मिस फ्रेशर का खिताब तनीषा, मिस्टर फ्रेशर का खिताब अभिमन्यु, मिस परफेक्ट का खिताब रचना और मिस्टर परफेक्ट का खिताब   दीपांशु नागर को दिया गया।फ्रेशर पार्टी में प्रो. मोनिका वर्मा, प्रो. ईश्वर मलिक, डॉ. राजेश, डॉ. जगदीश चन्दर, डॉ. शमशेर कासनिया और डॉ. मनीष उपस्थित रहे और उन्होंने कार्यक्रम की सफलता पर संतोष व्यक्त किया

WhatsApp Group Join Now